अपडेटेड 20 August 2025 at 17:07 IST

Noida: पॉश सोसाइटी में पति-पत्नी के झगड़े निपटाने गए गार्डस को क्यों आया गुस्सा? पति को रॉड से जमकर पीटा, शख्स की हालत गंभीर; Photos

नोएडा की एक सोसाइटी में पति-पत्नी की लड़ाई में मध्यस्थता करने पहुंचे गार्ड्स ने पति पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर 3 टांके लगे हैं।

Follow :  
×

Share


नोएडा सोसाइटी गार्ड्स ने पीटा | Image: Republic

Noida Society Guards beat husband: नोएडा में सेक्टर-77 के कैंबॉल सोसाइटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी की लड़ाई हो रहा थी, तभी बीच बचाव करने बिल्डिंग के गार्ड पहुंच जाते है। बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरक्षा गार्ड्स ने पति पर हमला कर दिया। आरोप है कि गार्ड्स ने पति को रॉड से पीटा, जिससे उसके सिर पर 3 टांके लग गए और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद की सूचना मिलने पर गार्ड्स वहां पहुंचे थे। हालांकि, इस दौरान गार्ड्स ने पति पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि सुरक्षा गार्ड ने इस तरह से पिटाई क्यों की? 

गार्ड्स ने पति पर हमला कर दिया

पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि गार्ड्स ने बिना किसी कारण के उन पर हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोषी गार्ड्स के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इस घटना ने नोएडा की सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि सोसाइटी के गार्ड्स को इस तरह की कार्रवाई करने का कोई अधिकार नहीं है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से भी एक खबर है कि, सुपरटेक इकोविलेज एक सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों और हाउसकीपिंग स्टाफ हड़ताल पर चले गए। उनका आरोप है कि 2 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने सोसायटी के मुख्य द्वार पर हड़ताल कर हंगामा किया। उनका आरोप है कि वेतन नहीं मिलने से उनके परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। कर्मचारियों ने बताया कि सोसायटी की पुरानी मेंटेनेंस एजेंसी ग्रैविटी की ओर से लगातार वादे किए गए, लेकिन वेतन आज तक नहीं मिला है। 

यह भी पढ़ें : ऑटो रिक्शा चलाता है रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला आरोपी,3 धाराओं में केस

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 17:00 IST