अपडेटेड 20 August 2025 at 16:00 IST
Delhi CM Attack: राजकोट में ऑटो रिक्शा चलाता है CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला राजेश, हत्या की कोशिश समेत 3 धाराओं में FIR दर्ज
दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला करने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए से कार्रवाई तेजी करदी है। आरोपी राजेश से पूछताछ के आधार पर पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में और अहम सुराग मिल सकते हैं।
- भारत
- 2 min read

Rekha Gupta Slapped : दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के आरोपी राजेश पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (1) के तहत हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही आरोपी राजेश पर सरकारी कर्मचारी पर हमला करने (धारा 132 BNS) और सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने (धारा 221 BNS) की धाराएं भी लगाई गई हैं।
पुलिस आरोपी राजेश भाई खिमजी से जांच कर रही है। जांच में IB और स्पेशल सेल की टीमें शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुफिया ब्यूरो (IB) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें आरोपी राजेश से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस ने राजेश की 5 से 7 दिन की रिमांड मांगने की योजना बनाई है। कल सुबह आरोपी राजेश को तीस हजारी कोर्ट के कोर्ट नंबर 247 में पेश किया जाएगा।
कौन है आरोपी राजेश?
अभी तक की जांच सामने आया है कि राजेश गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और वहां ऑटो रिक्शा चलाता है। उसके परिवार में पत्नी और एक बच्चा है। राजेश पहली बार दिल्ली आया था। वो हमले से ठीक एक दिन पहले, यानी मंगलवार सुबह ट्रेन के जरिए राजकोट से दिल्ली पहुंचा था। दिल्ली में वह सिविल लाइंस के गुजराती भवन में रुका था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजेश ने अपने एक दोस्त से फोन पर बात की थी, जिसमें उसने बताया कि वह शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है मुख्यमंत्री आवास पर आरोपी अपने साथ कोई शिकायत पत्र या चिट्ठी लेकर नहीं गया था। इसके अलावा पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया गया है कि राजेश का कोई रिश्तेदार जेल में नहीं है।
Advertisement
CCTV फुटेज और सबूत
दिल्ली सीएम पर हमला करने की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए से कार्रवाई तेजी से की है। आरोपी राजेश से पूछताछ के आधार पर पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में और अहम सुराग मिल सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास में लगे CCTV कैमरों के डीवीआर को जब्त कर लिया है, ताकि घटना की पूरी तस्वीर स्पष्ट की जा सके। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि हमले के पीछे की मंशा का पता लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें: लोकसभा में तीन अहम बिल पेश, विपक्ष ने किया विरोध, फाड़ी कॉपी; अमित शाह बोले- तीनों बिल को JPC के पास भेजेंगे
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 20 August 2025 at 16:00 IST