अपडेटेड 7 January 2026 at 07:10 IST
Schools Closed: नोएडा में 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए जरूरी खबर, 10 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
Noida News : नोएडा में लगातार ठंड को बढ़ता देख DM ने 8वीं क्लास तक सभी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। अब 10 जनवरी तक 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
Noida Schools Closed: नोएडा में 8वीं क्लास तक के बच्चों के लिए बड़ी खबर है। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए DM ने 10 जनवरी तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। ठंड लगातार बढ़ती ही जा रही है, ऐसे में शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 8 क्लास तक की पढ़ाई 10 जनवरी तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
छुट्टियों के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से ऑफिशियल तौर पर ये आदेश जारी किया गया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने स्पष्ट कहा कि, ‘यह निर्णय जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर द्वारा लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि मौजूदा मौसम परिस्थितियां बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरी हो सकती हैं। ऐसे में स्कूलों का संचालन फिलहाल उचित नहीं है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।’
स्कूल में छुट्टियों का लेटेस्ट अपडेट (School Closed Update)
उत्तर प्रदेश के साथ ही तेलंगाना, राजस्थान, झारखंड, त्रिपुरा, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा के साथ कई राज्यों ने पहले ही स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने या अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा कर दी थी।
UP-राजस्थान में स्कूलोें की छुट्टियों का अपडेट
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण कई जिलों में स्कूल बंद हैं। नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) में नर्सरी से क्लास 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। गाजियाबाद में भी इसी तरह 8वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद हैं। राज्य स्तर पर कई जगहों पर छुट्टियां बढ़ाई गई हैं, लेकिन नोएडा-गाजियाबाद जैसे NCR क्षेत्रों में यह आदेश अभी जारी किया है।
राजस्थान के जालौर जिले में ठंड के चलते प्री-प्राइमरी से 5वीं तक के स्कूल 10 जनवरी 2026 तक बंद घोषित किए गए हैं। अन्य जिलों जैसे जयपुर में भी छोटी कक्षाओं के लिए छुट्टियां बढ़ाई गई हैं, जहां प्री-प्राइमरी से 5वीं तक 10 जनवरी तक और 8 जनवरी तक छुट्टी है।
मध्य प्रदेश में स्कूलों की छुट्टी
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में ठंड के कारण पहले 5-6 जनवरी की छुट्टी घोषित की गई थी। इसके बाद आज (7 जनवरी) और 8 जनवरी को भी स्कूल बंद रहेंगे। कई जिलों में भी कक्षा 1 से 8 तक छुट्टियां जारी हैं, जबकि कुछ जगहों पर समय बदला गया है। ये फैसले बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शीतलहर और कोहरा अगले कुछ दिनों तक बना रह सकता है। अभिभावकों को सलाह है कि आधिकारिक आदेश या स्कूल से कन्फर्म करें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 06:56 IST