अपडेटेड 15 February 2025 at 23:40 IST

New Delhi Railway Station पर भगदड़ जैसी स्थिति महाकुंभ जा रहे यात्रियों की भीड़ से घुटन, कई यात्री बेहोश

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ के पवित्र स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो जाने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

Follow :  
×

Share


New Delhi Railway Station पर मची भगदड़, महाकुंभ जा रहे यात्रियों की भीड़ से घुटन, कई यात्री बेहोश | Image: ANI

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ के पवित्र स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ इकट्ठा हो जाने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। जिसकी वजह से वहां घुटन के चलते कई यात्री बेहोश हो गए हैं। राजधानी दिल्ली से भी महाकुंभ में स्नान के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने के लिए निकल पड़े। एक साथ भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक साथ भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भीड़ के चलते लोगों को घुटन होने लगी और कई लोग बेहोश हो गए। 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक कॉल मिली है जिसके मुताबिक प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 भगदड़ जैसी स्थिति हुई है  हुई है। दमकल की 4 गाड़ियां वहां पहुंची और स्टेशन से सभी यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। किसी को भी स्टेशन पर नही जाने दिया जा रहा है ताकि किसी भी तरह से स्टेशन पर भीड़ कम की जा सके और किसी तरह का कोई पैनिक न फैले। उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, कोई ट्रेन रद्द नहीं हुई है कल रविवार है इस वजह से ज्यादा से ज्यादा लोग स्टेशन पहुंचे थे और भीड़ बढ़ गई थी। भगदड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है। यह केवल अफवाह है। उत्तरी रेलवे 2 विशेष ट्रेनें चला रहा है।

 

डीसीपी रेलवे ने बताया क्या था मामला

वहीं डीसीपी रेलवे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तो प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे। रेलवे द्वारा हर घंटे सीएमआई के हिसाब से 1500 जनरल टिकट बेचे गए। इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई। वहीं दिल्ली पुलिस के मुताबिक घायलों की संख्या 10 हो गयी हैं। कुछ लोगो ने भगदड़ की अफवाह फैलाई है और ये हादसा लगभग 09:30 बजे के आस-पास का है।

 

कई लोग रेलवे स्टेशन पर घुटन से हुए बेहोश

दरअसल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से महाकुंभ को देखते हुए यात्रियों की डिमांड पर दो महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं। इन्हीं ट्रेनों में यात्रा के लिए भारी संख्या में यात्री अचानक से पहुंच गए। चूंकि आज शनिवार और कल रविवार है इस वजह से यात्रियों की संख्या अचानक से बढ़ गई। यात्रियों की भीड़ बढ़ने की वजह से फैली घुटन में अब तक 15 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इसमें से कई लोग बेहोश भी हो गए थे। रेलवे पुलिस हालात को नियंत्रित करने में जुटी हुई है और घायल यात्रियों को इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।


रेलवे ने भगदड़ की घटना से किया इनकार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश की राजधानी में स्थित है और यहां पर प्रतिदिन लाखों यात्री आते-जाते रहते हैं। इस स्थिति के बाद जब मीडिया ने रेलवे से इसके बारे में पूछा तो रेलवे अधिकारियों ने भगदड़ की घटना से  साफ इनकार कर दिया है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी और घुटन होने लगी। इसके बाद हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि कई लोग घायल हो गए और कई बेहोश हो गए। 

 
यह भी पढ़ेंः Delhi New CM: 27 साल बाद सत्ता में वापसी पर PM लेंगे चौंकाने वाला फैसला?

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 23:16 IST