अपडेटेड 12 November 2025 at 13:22 IST
VIDEO: लाल किला का रेड लाइट, गाड़ियों की लाइन और धमाका...Delhi Blast का नया CCTV फुटेज सामने आया; देखिए कहां खड़ी थी 'मौत वाली' i20 कार
दिल्ली ब्लास्ट का नया CCTV फुटेज सामने आया है। लाल किला के सामने लगे CCTV के इस फुटेज में साफ दिख रहा है कि रेड सिग्नल पर गाड़ियों की भीड़ थी, तभी एक कार में जोरदार धमाका हुआ।
Delhi Blast New CCTV Video: राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार,10 नवंबर की शाम को हुए धमाके का नया CCTV फुटेज सामने आया है। यह फुटेज ठीक 6:50 बजे का है, जब ब्लास्ट हुआ था। वीडियो में रेड सिग्नल पर लोगों और गाड़ियों की भीड़ नजर आ रही है तभी जोरदार धमाका हुआ और अफरा-तफरी मच गई। वीडियो में धमाके के बाद आग का गोला नजर आ रहा है।z
धमाके की यह भयावह वीडियो चांदनी चौक के निगरानी CCTV कंट्रोल रूम में कैद हुई हैं। वीडियो मे साफ दिख रहा है कि सिग्नल पर वाहनों की लंबी कतार के बीच एक कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो जाती है। फुटेज में लाल किले के पास की वह जगह दिखाई दे रही है, जहां घटना हुई थी। शाम 6 बजकर 50 मिनट का यह वीडियो चार विंडो वाले CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। सिग्नल पर जोरदार धमाका के बाद कैमरे भी टूट गए।
धमाके के बाद आग का गोला आया नजर
बता दें कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्ग पर 10 नवंबर की शाम एक हुंडई i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ था। यह धमाका इतना भीषण था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, लाल किला मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए। इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई जबकि बीस से ज्यादा लोग घायल हैं। धमाके के बाद कई गाडियां भी आग की चपेट में आ गई।
धमाके से पहले पार्किंग में खड़ी थी कार
जिस I-20 कार में धमाका हुआ था, वो गाड़ी 3 घंटे पहले तक लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी थी। दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि 3:19 पर गाड़ी पार्किंग में खड़ी हुई थी और तीन घंटे बाद फिर 6:48 मिनट पर गाड़ी पार्किंग से बाहर निकली। इसके चंद मिनट बाद ही धमाका हो गया। इससे पहले मंगलवार को भी अलग-अलग CCTV में यह कार शहर के कई इलाकों में नजर आई थी।
CCTV फुटेज की जांच में जुटी एजेंसी
फिलहाल पुलिस आसपास के उन सभी CCTV फुटेज की जांच कर रही है, जिससे यह पता लग पाए कि गाड़ी में कौन बैठा था। कौन उसे पार्किंग में लगाकर गया था और फिर दोबारा उसे कौन लेने के लिए आया था। वहीं, यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गाड़ी कहां से चलकर पहले लाल किले के पास पार्किंग तक और फिर पार्किंग से निकलकर लाल किले के ठीक सामने मौजूद रेड लाइट तक पहुंची।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 November 2025 at 13:22 IST