अपडेटेड 18 August 2025 at 09:04 IST

BREAKING: दिल्ली के कई नामी स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, आनन-फानन में बच्चों को भेजा गया वापस

राजधानी दिल्ली के बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराया जा रहा है।

Follow :  
×

Share


Bomb Threat in School | Image: X/Republic

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कई नामी गिरामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को धमकी भरा मेल और कॉल मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बच्चों को वापस घर भेज दिया।
 

सोमवार को दिल्ली के एक के बाद एक कई बड़े स्कलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूलों को उड़ाने धमकी ई-मेल और कॉल के जरिए दी गई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने इसकी पुष्टी की है। सबसे पहले द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल को धमकी मिली। इसके बाद दो और स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली।  

दिल्ली के स्कूलों को बम को मिली बम की धमकी

दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका को आज बम की धमकी वाला कॉल आया। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल परिसर खाली करा दिया है। तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर बुलाया गया है। 

द्वारका के इन स्कूलों को मिली बम की धमकी

दिल्ली पब्लिक स्कूल के बाद द्वारका सेक्टर 4 के मॉडर्न कान्वेंट स्कूल, श्रीराम वर्ल्ड स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अभी तक द्वारका के 3 स्कूल को बम की धमकी मिल चुकी है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आनन-फानन में स्कूल परिसर को खाली कराया गया। दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और डॉग स्क्वॉड स्कूल परिसर की जांच में जुटी है। 

Gmail आईडी के जरिए मिली धमकी

दिल्ली पुलिस का कहना है कि धमकी भरा मेल एक Gmail आईडी के जरिए आया है। इसे कई स्कूलों को भेजा गया है। दो और स्कूलों ने दिल्ली पुलिस को ऐसे ईमेल के बारे में जानकारी दी है। ये स्कूल हैं- मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-4, द्वारका और श्रीराम वर्ल्ड स्कूल, सेक्टर 10, द्वारका।

 

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे पर फिसलने लगी, कांग्रेस सांसद बोले- ऐसा लगा...

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 August 2025 at 08:37 IST