अपडेटेड 24 February 2025 at 17:01 IST
जान का कोई मोल नहीं! उधार के 100 रुपये मांगने पर युवक की हत्या, दिल्ली पुलिस ने खंगाले 140 CCTV
Delhi News: पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बांकनेर स्थित दादा माई कॉलोनी निवासी बंटी के रूप में हुई है। पुलिस ने 140 CCTV की जांच की और आरोपी का पता लगाया।
Delhi Crime News : आदमी की जान की कीमत कितनी सस्ती हो गई है, इसका एक मामला राजधानी दिल्ली में सामने आया है। उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में एक 25 साल के युवा का सिर ईंटों कुचलकर हत्या कर दी गई। युवक का कसूर बस इतना था कि उसने उधार के तौर पर दिए गए 100 रुपये वापस मांगन लिए थे। जिसके बाद कथित तौर पर सिर ईंट से कुचलकर कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
DCP निधिन वलसन (बाहरी उत्तर) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि ये वारदात 15 फरवरी को हुई थी। हत्या के आरोप में आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। नरेला थाने को शव के बारे में एक पीसीआर कॉल आई, जिसके बाद तुरंत टीम मौके पर भेजी गईं और प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मृतक की पहचान में लगे 2 दिन
मामले की जानकारी देते हुए DCP ने कहा, ‘‘विशाल बाग में चावल मिल के पीछे शव पाया गया और शुरुआत में टीम शव की पहचान नहीं कर सकीं। इसके कारण शव की पहचान के लिये घर-घर अभियान चलाया गया।’’ उन्होंने कहा कि दो दिन की जांच के बाद मृतक की पहचान हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बांकनेर स्थित दादा माई कॉलोनी निवासी बंटी के रूप में हुई है।
पुलिस ने की 140 CCTV की जांच
DCP निधिन वलसन ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 140 CCTV की जांच की और गतिविधियों का पता लगाया। आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी बंद कर दिया था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 100 रुपये न चुकाने की वजह से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने बंटी को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर ईंट से उसका सिर कुचल दिया।
(भाषा इनपुट के साथ)
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 17:01 IST