अपडेटेड 13 November 2025 at 12:58 IST
दिल्ली ब्लास्ट के बाद महिपालपुर में जोरदार धमाके की आवाज, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची
Delhi news: दिल्ली के महिपालपुर से बड़ी खबर आई है। यहां रेडिसन होटल के पास धमाके की आवाज सुनी गई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।
Delhi news: दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद (13 नवंबर) को महिपालपुर में धमाके की आवाज सुनाई देने से फिर हड़कंप मच गया। दमकल विभाग के मुताबिक उन्हें महिपालपुर स्थित रेडिसन होटल के बाहर विस्फोट की आवाज सुने जाने की सूचना मिली है, जिसके बाद मौके पर फौरन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया। दिल्ली पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने जांच कर पुष्टि की गई कि उन्हें यहां कुछ संदिग्ध नहीं मिला। असल में, DTC बस का टायर फटने से यह आवाज आई थी।
दिल्ली में सोमवार (10 नवंबर) को हुए लाल किले के मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास हुए ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जगह-जगह जांच की जा रही है। वहीं, दिल्ली धमाके की भी जांच में चौंकाने वाले लगातार खुलासे हो रहे हैं।
मौके पर भेजी गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
इस बीच महिपालपुर में रेडिसन होटल के पास धमाके की आवाज सुने जाने की खबर सामने आई। डीएफएस ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह 9:18 बजे पर फोन के जरिए इसकी सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने तीन दमकल की तीन गाड़ियां भेजी। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इलाके की जांच की है और पुष्टि की है कि कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
DTC बस का टायर फटने से आई आवाज- डीसीपी
डीसीपी साउथ वेस्ट ने भी बताया कि शुरुआती जांच में दिल्ली पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने एक बयान में कहा कि महिपालपुर के रेडिसन के पास विस्फोट की सूचना मिली और पुलिस बल को तुरंत मौके पर भेजा गया। कॉल करने वाले से संपर्क किया गया और बताया गया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तभी एक तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर कोई घटनास्थल नहीं मिला। स्थानीय पूछताछ के दौरान, एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं जा रही एक डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था, इसलिए यह आवाज आई थी। स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है।
सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को आतंकी घटना माना
10 नवंबर शाम दिल्ली के लाल किले के पास i20 कार से भीषण बम धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मोदी कैबिनेट की हुई बैठक में इस ब्लास्ट को आतंकी घटना घोषित किया गया है। पीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में दिल्ली में बम विस्फोट की घटना को लेकर प्रस्ताव पारित हुआ। इसमें कहा गया कि मंत्रिमंडल आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता दोहराता है।
इसमें आगे कहा गया कि मंत्रिमंडल निर्देश देता है कि घटना की जांच अत्यंत तत्परता और पेशेवर तरीके से की जाए जिसेस अपराधियों, उनके सहयोगियों और प्रायोजकों की पहचान की जा सके। उन्हें बिना देरी के न्याय के कटघरे में लाया जा सके। सरकार द्वारा सर्वोच्च स्तर पर स्थिति की निगरानी लगातार की जा रही है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 November 2025 at 09:54 IST