अपडेटेड 2 October 2024 at 22:28 IST

दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 करोड़ रुपये के कोकीन कैप्सूल के साथ लाईबेरियाई व्यक्ति गिरफ्तार

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक लाइबेरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने 15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कोकीन से भरे 60 कैप्सूल खा लिए थे।

Follow :  
×

Share


Liberian national apprehended in Delhi with cocaine worth Rs 15 crore | Image: Delhi Customs

सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक लाइबेरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने 15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कोकीन से भरे 60 कैप्सूल खा लिए थे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 20 सितंबर को कतर के दोहा होते हुए इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से आने पर इस व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ के दौरान यात्री ने अधिकारियों को बताया कि उसने मादक पदार्थ युक्त कैप्सूल खा लिया था। उसे चिकित्सा प्रक्रियाओं के लिए अस्पताल ले जाया गया।

लाईबेरियाई व्यक्ति के शरीर से 60 अंडाकार कैप्सूल निकाले

सीमा शुल्क विभाग ने बयान में कहा, “यात्री के सफदरजंग अस्पताल में रहने के दौरान उसके शरीर से 60 अंडाकार कैप्सूल निकाले गये।”

कैप्सूल को खोलने पर पाया गया कि उनमें सफेद पाउडर/दानेदार पदार्थ था, जिनके मादक होने का संदेह था।

बयान में कहा गया कि यह पदार्थ, जिसका वजन लगभग एक किलोग्राम था, कोकीन निकला, जिसकी अनुमानित कीमत 15.21 करोड़ रुपये है।

उज्बेकिस्तानी नागरिकों से 1.8 करोड़ रुपये का सोना जब्त

एक अन्य मामले में, सीमा शुल्क विभाग ने एक नाबालिग सहित सात उज्बेकिस्तानी नागरिकों से 1.8 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया, जो देश में इसकी तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। आरोपियों को 25 सितंबर को अल्माटी (कजाकिस्तान) से आने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया।

बयान में कहा गया, “सभी सात यात्री (छह महिलाएं और एक पुरुष) रिश्तेदार हैं और वे भारत में विदेशी मूल के सोने की तस्करी में शामिल थे। सात यात्रियों के सामान की विस्तृत जांच और व्यक्तिगत तलाशी के परिणामस्वरूप कुल 2,739 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसका मूल्य 1,80,51,149 रुपये है।”

बयान के अनुसार सोना जब्त कर लिया गया है और नाबालिग को छोड़कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग यात्री को हिरासत में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू का ताबड़तोड़ एक्शन, इजरायल में UN महासचिव की एंट्री पर बैन

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 2 October 2024 at 22:28 IST