अपडेटेड 30 December 2025 at 12:33 IST
CCTV: दिल्ली में गुंडागर्दी का नया वीडियो, होटल में ज्यादा गेस्ट बुलाने पर मैनेजर ने रोका तो... दबंगों ने पीटा; फुटेज वायरल
दिल्ली के जनकपुरी में दबंगों ने होटल मैनेजर की बुरी तरह पिटाई की। इस घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
Janakpuri Hotel Manager Beaten Up: दिल्ली के जनकपुरी में एक होटल में दबंगों की बदमाशी का मामला सामने आया है। दबंगों ने होटल के बुजुर्ग मैनेजर की बुरी तरह पिटाई की, जिसका CCTV फुटेज वायरल हो गया है। घटना रविवार देर शाम की है, जब एक शख्स ने होटल में एक कमरा एक दिन के लिए किराए पर लिया।
होटल स्टाफ का आरोप है कि उस शख्स ने होटल में एक के बाद एक अपने कई गेस्ट बुलाने शुरू कर दिए। जब होटल स्टाफ ने ज्यादा गेस्ट को एक रूम में जाने के लिए मना किया, तो वह शख्स गुस्से में आ गया और अपने साथियों के साथ मिलकर होटल मैनेजर की बुरी तरह पिटाई कर दी।
CCTV फुटेज में क्या दिखा?
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 5-6 दबंग होटल में घुसते हैं और मैनेजर की पिटाई शुरू कर देते हैं। मैनेजर चंदन कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि दबंगों ने उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा।
दबंगों को पकड़ने की कोशिश जारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज के आधार पर दबंगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। होटल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। होटल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने दबंगों की गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि अगर दबंगों को सजा नहीं मिली, तो वे आगे भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 12:33 IST