अपडेटेड 24 October 2025 at 11:17 IST
दिल्ली और भोपाल से 2 आतंकी गिरफ्तार, फिदायीन हमलों की ले रहे थे ट्रेनिंग, भीड़भाड़ वाले बड़े बाजारों में ब्लास्ट की थी प्लानिंग
Delhi News : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस से प्रेरित एक खतरनाक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS से जुड़े एक खतरनाक मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिया है। स्पेशल सेल ने भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी फिदायीन हमलों की ट्रेनिंग ले रहे थे, जो देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकते थे।
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकियों के नाम अदनान हैं। एक दिल्ली और दूसरा मध्य प्रदेश का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक को दिल्ली के सादिक नगर और दूसरे को भोपाल से गिरफ्तार किया है। फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले रहे ये आतंकियों ने भीड़भाड़ वाले बड़े बाजारों में ब्लास्ट करने प्लानिंग की थी।
विस्फोटक सामग्री बरामद
फिदायीन हमले की तलाश में घूम रहे दोनों संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20-26 साल के बीच बताई जा रही है। इनके पाकिस्तानी ISIS से जुड़े लिंक भी सामने आए हैं। पुलिस ने इनके पास से विस्फोटक सामग्री, बम बनाने के रसायन जैसे एसिड, सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग्स और IED सर्किट बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि ये ISI के हैंडलर्स से सीधे संपर्क में थे।
ऑनलाइन रेडिकलाइज्ड थे
खबरों के मुताबिक इनकी भर्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और ऑनलाइन रेडिकलाइज्ड थे। ये दोनों ‘खिलाफत मॉडल’ पर काम करे थे, जिसमें जिहाद छेड़ने की योजना थी। जिसके तहत दिल्ली-NCR समेत भारत के कई बड़े शहरों में धमाके की साजिश रची जा रही थी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 10:28 IST