अपडेटेड 7 March 2025 at 12:51 IST

BREAKING: दिल्ली के चाणक्यपुरी में IFS ऑफिसर ने की सुसाइड, बिल्डिंग से कूदकर दी जान

दिल्ली के चाणक्यपुरी से एक IFS ऑफिसर की सुसाइड करने की बड़ी खबर आ रही है। पुलिस के मुताबिक बिल्डिंग से कूदकर उन्होंने अपनी जान दे दी।

Follow :  
×

Share


IFS अफसर ने की खुदकुशी | Image: X

IFS Officer commits suicide in Delhi: दिल्ली के चाणक्यपुरी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां एक IFS ऑफिसर ने सुसाइड कर ली है। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में बताया कि अफसर ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। 

सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है। न ही दिल्ली पुलिस को कोई सुसाइड नोट हाथ लगा है। हालांकि दिल्ली पुलिस के सूत्रों को मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक IFS अफसर की पहचान 35 से 40 साल के जितेंद्र रावत तौर पर हुई है। मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंकर नहीं है। हमने इसकी जांच शुरू कर दी है। 

मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार (7 मार्च) सुबह करीब 6 बजे की है। अधिकारी चाणक्यपुरी में MEA की रेसिडेंशियल सोसाइटी के वह फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। उन्होंने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दी है। 

घटना के समय केवल उनकी मां ही साथ में घर पर थीं। IFS अफसर की पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं। कहा जा रहा है कि IPS अधिकारी जितेंद्र रावत डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। 

यह भी पढ़ें: 'साल में 52 जुमे, होली एक दिन आती है', चर्चाओं में आया संभल के CO का बयान; कहा- रंग से दिक्कत है तो...


 


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 March 2025 at 11:41 IST