अपडेटेड 11 July 2025 at 22:52 IST
Radhika Yadav Murder: बाप ने पीछे से मारी 3 गोली, सीने से निकली 4 गोलियां; 1 खोखे ने उलझा दी टेनिस प्लेयर राधिका के मर्डर की गुत्थी
अब राधिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है। रिपोर्ट में जो बातें लिखी गई हैं वो चौकाने वाली और हत्याकांड को उलझा देने वाली हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि राधिका को तीन नहीं चार गोलियां लगी थीं।
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद राधिका के पिता दीपक यादव ने बताया कि लोगों के ताने से तंग आकर उसने ही अपनी बेटी की हत्या की। पुलिस के सामने कबूलनामे में दीपक ने राधिका पर पीछे से तीन गोली चलाने की बात कही थी। लेकिन अब राधिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गया है। रिपोर्ट में जो बातें लिखी गई हैं वो चौकाने वाली और हत्याकांड को उलझा देने वाली हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि राधिका को तीन नहीं चार गोलियां लगी थीं और सारी गोलियां उसके सीने से निकाली गई हैं।
आपको बता दें कि तीन डॉक्टरों के पैनल ने राधिका का पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट आने के बाद अब बड़ा सवाल खड़े हो रहे हैं कि आरोपी दीपक यादव के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंतर क्यों है? पुलिस द्वारा दर्ज FIR के अनुसार आरोपी दीपक यादव, जो राधिका का पिता है, उसने खुद स्वीकार किया था कि उसने पीछे से राधिका पर तीन गोली चलाई थीं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसे चार गोलियां लगी हैं।
कमाई पर ताने से था नाराज, पिता का कबूलनामा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक यादव ने स्वीकार किया है कि उसने गुस्से में आकर अपनी बेटी की हत्या की। उसका कहना था कि राधिका अकसर उसे उसकी कमाई पर निर्भर रहने को लेकर ताने देती थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया कि दीपक यादव राधिका द्वारा चलाई जा रही टेनिस एकेडमी को लेकर भी नाराज था। उसने कई बार राधिका से एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी। इस विवाद के चलते उसने गुस्से में आकर गोली चला दी।
राधिका ने किया था म्यूजिक वीडियो 'कारवां' में काम
राधिका का सोशल मीडिया पर सक्रिय होना और इन्फ्लुएंसर बनने की इच्छा भी उनके पिता को पसंद नहीं थी। हत्या के बाद राधिका का एक म्यूजिक वीडियो 'कारवां' सामने आया, जिसमें वह नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसका हत्या से कोई संबंध हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 22:52 IST