अपडेटेड 10 July 2025 at 17:43 IST

Gurugram: बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली ग्राफिक डिजाइनर की जान, जलभराव के दौरान पोल में आया करंट, चपेट में आकर दर्दनाक मौत

हरियाणा: जलभराव के दौरान स्ट्रीट लाइट के खंभे से करंट लगने से 25 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर की मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


death of graphic designer | Image: ANI

हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 49 में बिजली विभाग की लापरवाही से एक 25 साल के ग्राफिक डिजाइनर की मौत हो गई। बारिश के कारण सड़क पर पानी भरने से स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट उतर आया। जिसकी चपेट में आने के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 25 साल के ग्राफिक डिजाइनर का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

करंट की चपेट में आने से 25 साल के ग्राफिक डिजाइनर की मौत

जांच अधिकारी सोमबीर सिंह ने बताया, एक 25 साल का लड़का जिम करके अपने घर जा रहा था, जो वाटिका सिटी में रहता था। वो जिम करके सेक्टर 49 से अपने घर जा रहा था, बरसात ज्यादा होने के कारण सड़क पर पानी भरा था। लड़का जिम करने के बाद वापस बाइक से जा रहा था तभी पोल के पास अचानक उसकी बाइक गिर गई और पोल में करंट था, पोल से करंट लगके उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसे सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया।

करंट लगने से दो गायों की भी मौत

पुलिस ने बताया कि हमें जानकारी मिली है कि उस पोल में करंट आने के कारण 2 गायों की भी मौत हुई है। मामले में बिजली विभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पहले भी हुए हैं ऐसे ही हादसे

बारिश की वजह से जलभराव के कारण स्ट्रीट लाइट के खंभे से चिपक मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है, पिछले साल राजधानी दिल्ली में भी एक युवक बिजली के खंबे से चिपक कर मौत हो गई थी। ऐसे में सवार उठता है कि बारिश तो हर साल आती है तो संबंधित विभाग बारिश के मौसम से पहले की खंभों की जांच क्यों नहीं करते, जिससे कि इस तरह के हादसे न हों।

इसे भी पढ़ें: आरा कांग्रेस कार्यालय में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, जमकर हुई सिर फुटव्वल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 July 2025 at 17:43 IST