अपडेटेड 8 January 2026 at 11:40 IST
Greater Noida के घरों में अचानक सप्लाई होने लगा सीवर का पानी, डेल्टा 1 सेक्टर में बीमार पड़े लोग
Greater Noida के Sector Delta 1 में में सीवेज लीक के कारण पानी दूषित हो गया। नल का पानी पीला और गंदा आने से कई लोग बीमार पड़े। उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार की शिकायतें आईं, खासकर बच्चों को। अथॉरिटी लीक ठीक कर पानी के सैंपल जांच रही है।
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 1 में पानी की सप्लाई में गंदगी मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। यहां के कई घरों में नलों से पीला और बदबूदार पानी आने लगा। लोगों का कहना है कि इसमें सीवेज का पानी मिल गया था, जिससे कई लोग बीमार हो गए हैं।
पिछले तीन-चार दिनों से नल का पानी पीले रंग का और गंदा आ रहा था। लोगों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार जैसी समस्याएं हो रही हैं। खासकर बच्चे इससे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, करीब 30 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं। इनमें बच्चे और बुजर्ग भी शामिल हैं। खासकर ब्लॉक सी के रहने वाले ज्यादा प्रभावित हुए।
'सप्लाई होने लगा सीवर का पानी'
लोगों ने आरोप लगाए कि सीवर की लाइन ब्लॉक हो गई थी और उसे ड्रेन में डाल दिया गया। इसी वजह से पुरानी पानी की पाइपलाइन में लीकेज से गंदा पानी मिल गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद तुरंत कार्रवाई नहीं हुई। लोगों में डर है कि कहीं इंदौर जैसी बड़ी घटना न हो जाए। इंदौर में दूषित पानी से अधिकारिक तौर पर 18 लोगों की जान गई।
इलाके में शुरू हुई जांच
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (GNIDA) ने मामले को गंभीरता से लिया है। उनकी टीम ने मौके पर जाकर जांच की और लीक हो रही पाइपलाइनों को ठीक किया। अधिकारियों का कहना है कि बड़े स्तर पर सीवेज मिलने के सबूत नहीं मिले, सिर्फ कुछ जगहों पर छोटी समस्या थी। पानी की क्वालिटी अब नॉर्मल है।
अथॉरिटी ने पानी के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे हैं और पूरे ग्रेटर नोएडा में रैंडम जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, बीमार लोगों को दवाइयां, ओआरएस और ग्लूकोज बांटे गए। अगर आपके घर भी गंदा पानी आ रहा है, तो पानी उबालकर या फिल्टर करके पीना चाहिए और किसी भी लीकेज की शिकायत तुरंत अथॉरिटी को करें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 January 2026 at 11:40 IST