अपडेटेड 30 October 2024 at 12:48 IST

Delhi: चांदनी चौक बाजार से किसने चुराया फ्रांसीसी राजदूत का मोबाइल, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

चांदनी चौक बाजार में घूमने के दौरान फ्रांसीसी राजदूत थिएरी मथौ का मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Follow :  
×

Share


Chandni chowk Diwali Markets | Image: So city

चांदनी चौक बाजार में घूमने के दौरान फ्रांसीसी राजदूत थिएरी मथौ का मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मथौ और उनकी पत्नी 20 अक्टूबर को बाजार घूमने गए थे, तभी उनकी जेब से मोबाइल फोन चोरी हो गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें दूतावास से 21 अक्टूबर को घटना के बारे में सूचना मिली थी। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई।

अधिकारी ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनकी उम्र 20 से 24 वर्ष है और उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: 'दरगाह में चादर चढ़ाने से...' अवधेश प्रसाद पर भड़का संत समाज

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 October 2024 at 12:48 IST