अपडेटेड 11 August 2025 at 14:26 IST
Ghaziabad: साहिबाबाद मंडी में फायरिंग से दहशत, बैठक के दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ चलाई गोली, 2 लोग घायल
सोमवार को साहिबाबाद मंडी में व्यापारियों की मीटिंग बुलाई गई थी। इस दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से दो लोग घायल हो गए।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद मंडी में सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मचा गया। गोलाबारी की घटना में दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है। मंडी सचिव की बुलाई बैठक के दौरान गोलीबारी की घटना हुई है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दरअसल, सोमवार को साहिबाबाद मंडी में व्यापारियों की मीटिंग बुलाई गई थी। मंडी सचिव की बुलाई बैठक के दौरान विवाद शुरू हो गया। सुबह करीब 11:45 बजे अज्ञात हमलावरों ने मंडी में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पहले कुर्सियां तोड़ी फिर गोली चला दी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना की शुरुआत तब हुई जब मीटिंग के दौरान कुछ बदमाश अचानक बैठक स्थल में घुस आए। उन्होंने पहले वहां रखी कुर्सियां तोड़ीं और उसके बाद बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हमले के बाद मंडी परिसर में भगदड़ मच गई और मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
मंडी सचिव पर मिली भगत का आरोप
व्यापारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला मंडी सचिव की मिलीभगत से कराया गया है। उनका कहना है कि मंडी सचिव व्यापारियों को लंबे समय से परेशान कर रहे हैं। विवाद की जड़ तीन शेड प्लेटफार्मों का आवंटन बताया जा रहा है, जिसे मंडी सचिव ने कथित तौर पर किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया था। इस पर नाराज होकर हमलावरों ने एक दिन पहले भी व्यापारियों को धमकी दी थी।
हमलावरों की तलाश में पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही साहिबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और हमलावरों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 14:26 IST