अपडेटेड 1 May 2025 at 00:05 IST

दिल्ली हाट में आग का तांडव, मिनटों में कई राज्यों के 30 स्टॉल राख, फायर ब्रिगेड ने हालात पर पाया काबू

दिल्ली के INA स्थित दिल्ली हाट में बुधवार (30) की रात भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 30 दुकानें जलकर खाक हो गईं।

Follow :  
×

Share


दिल्ली हाट में आग | Image: ANI

दिल्ली के INA स्थित दिल्ली हाट में बुधवार (30) की रात भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 30 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर दमकल की कई गाड़ियां भेजी गईं। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर दिल्ली सरकार पीड़ित कारीगरों की हरसंभव मदद करेगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि नुकसान की भरपाई की जाएगी और बिना किसी अतिरिक्त खर्च के प्रभावितों को दोबारा दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही आग लगने के कारणों की जांच के भी आदेश दिए गए हैं। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धुआं उठता देख लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया।

नुकसान की भरपाई दिल्ली सरकार के जिम्मेदारी- कपिल मिश्रा

वहीं, दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा का बयान भी इसको लेकर सामने आया है, जिसमें उन्होंने  कहा- 'जब जैसे आप घटना की जानकारी मिली है यहां पर पहुंचा हूं, यह दुखद घटना है लगभग 30 दुकान पूरी तरीके से जलकर राख हो गई है यह जो कारीगर है जिन दुकानों को चलाने वाले इनका नुकसान हुआ है। अधिकारियों को बोला है कि नुकसान का पूरा आकलन करें क्यों लगे वह भी जांच किया जाए वह सब दूसरा विषय है पहली विषय है।

कपिल मिश्रा ने आगे कहा- 'मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जो भेजा है उनकी ओर से यह कहना चाहूंगा जिसकी भी दुकान जली उसका भरपाई दिल्ली सरकार के जिम्मेदारी है दोबारा दुकान मिले उसको और अतिरिक्त राशि ना देना पड़े उसे एक मौका मिले यह दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है कारीगरों का काम है कि कला को संजोए और दुर्घटना के कारण अगर किसी तरीके से कुछ हादसा हो तो कलाकारों की कमर ना टूटे। अगर कमी ना होती तो इतनी आग न लगती पहला कदम यह है कि नुकसान क्या हुआ वह देखे इसका नुकसान क्या हुआ उसकी भरपाई करें कल काम या होगा कि किसके कारण हुआ है उसे छोड़ नहीं जाएगा। नुकसान की भरपाई की जाएगी बिना किसी अतिरिक्त राशि से दोबारा से कारीगर अपनी दुकान चला उसकी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार उठाएगी।'

मैं दिल्ली हाट में हूं- CM रेखा गुप्ता 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना को लेकर पोस्ट किया, जिसमें लिखा- दिल्ली हाट में लगी आग में कई दुकानें जलकर राख हो गई हैं, प्रभु की कृपा से कोई हताहत नहीं हुई, अभी मैं दिल्ली हाट में हूं और पीड़ितों से मिल रहा हूं। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है कि दिल्ली सरकार पूरी तरह पीड़ित कारीगरों के साथ है, आगजनी के कारणों की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Pudina Pani: गर्मी में रोज पुदीने का पानी पीने से क्या होता है?

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 00:05 IST