अपडेटेड 3 July 2025 at 17:11 IST
BREAKING: दिल्ली AIIMS ट्रॉमा सेंटर में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल
दिल्ली AIIMS ट्रॉमा सेंटर के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग से अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन दिल्ली AIIMS में ये आग लगने की पहली घटना नहीं है।
AIIMS Delhi : गुरुवार की दोपहर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर में आज अचानक आग लग गई। इसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। ये आग बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी थी
ट्रांसफॉर्मर में लगी इस आग से इमारत के कुछ हिस्सों में धुआं भर गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी, जिसपर काबू पा लिया गया है। इस आग से मरीजों को कोई दिक्कत नहीं हुई है।
दिल्ली AIIMS में आग की घटनाएं
दिल्ली AIIMS में आग लगने की ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले 7 अगस्त, 2023 को इमरजेंसी वार्ड के पास एंडोस्कोपी रूम में आग लगी थी। जिसपर दमकल की 8 गाड़ियों ने आग काबू पाया था। इसमें सभी मरीजों और कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।
1 फरवरी, 2020 को AIIMS के सीएन सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर लैब में आग लगने से मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना पड़ा था। मार्च, 2019 को ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से पांच ऑपरेशन थिएटर जल गए थे। 17 अगस्त, 2019 को टीचिंग ब्लॉक में दूसरी मंजिल से शुरू हुई आग पहली, तीसरी, चौथी और पांचवीं मंजिल तक फैल गई थी। फायर ब्रिगेड ने करीब साढ़े सात घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ और इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई थीं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 July 2025 at 16:36 IST