अपडेटेड 22 January 2026 at 10:53 IST

Delhi Traffic Advisory: बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के चलते आज दिल्‍ली के कई रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले हो जाएं अपडेट

बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल के चलते आज, विजय चौक समेत नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। तो घर से निकलने से पहले इससे अपडेट हो जाएं, वरना आपको भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है।

Follow :  
×

Share


बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी | Image: AP

गणतंत्र दिवस 2026 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 77वें गणतंत्र दिवस के मुख्‍य समारोह के लिए नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सेना का रिहर्सल बीते कई दिनों से चल रहा है। वहीं, गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य समापन का प्रतीक 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। इसी कड़ी में आज यानी 22 जनवरी 2026 को बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल होगी। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

विजय चौक और आसपास के इलाकों में 22 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने बताया कि विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी की रिहर्सल के कारण गुरुवार को नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक पर पाबंदियां रहेंगी।

शाम 4 से 6.30 बजे तक ये रास्ते रहेंगे बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एक एडवाइजरी के अनुसार, विजय चौक शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा, जबकि कृषि भवन के पास गोलचक्कर से विजय चौक की ओर रायसीना रोड पर गाड़ियों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

रिहर्सल के दौरान इन रास्तों पर रहेगी पाबंदी

इसमें कहा गया है कि रिहर्सल के घंटों के दौरान दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद के गोलचक्कर से विजय चौक की दिशा में ट्रैफिक को जाने की इजाजत नहीं होगी।

ट्रैफिक पुलिस ने मध्य दिल्ली और लुटियंस दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे इस समयावधि में इन इलाकों से जाने  बचें और वैकल्पिक मार्गों जैसे रिंग रोड, रिज रोड का इस्तेमाल करें ताकि जाम से बचा जा सके। यह रिहर्सल गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह से पहले सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की जा रही है। पुलिस ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़ें:  नोएडा में इंजीनियर युवराज की मौत के मामले में दूसरी FIR

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 22 January 2026 at 10:10 IST