अपडेटेड 16 August 2024 at 10:44 IST

दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी नहीं तो मिलेगा भयंकर जाम

Traffic Advisory: आज दिल्ली वालों को भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक डायवर्जन जरूर देखकर निकलें।

Follow :  
×

Share


Delhi traffic advisory | Image: PTI

Traffic Advisory: आज यानी कि 16 अगस्त को राजधानी दिल्ली में नारी शक्ति मार्च का आयोजन है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि भी है। इस मौके पर देश के कई दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पत करने 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचेंगे। इन वजहों से दिल्ली वालों को कई रास्तों पर भारी जाम मिल सकता है। इतना ही नहीं कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी देखने को मिलेगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा कि 16 अगस्त की सुबह 11:00 बजे जंतर मंतर से मंडी हाउस तक नारी शक्ति मार्च के मद्देनजर, यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में उन्होंने जारी की गई लिस्ट में दिए गए रास्तों से बचकर जाने की सलाह दी है।

इन रास्तों से पर मिल सकता है भारी जाम

  • डब्ल्यू-प्वाइंट, डॉ. दिनेश नंदिनी दलमिया चौक
  • राउंडअबाउट मंडी हाउस
  • तिलक मार्ग - भगवान दास रोड क्रॉसिंग कॉपर्निकस मार्ग - श्रीमंत माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग
  • फिरोजशाह - केजी मार्ग क्रॉसिंग
  • तानसेन मार्ग - बंगाली मार्केट सर्किल महाराजा रणजीत सिंह मार्ग मिर्दार्ड चौक से
  • कनॉट सर्कस - बाराखंबा रोड क्रॉसिंग
  • बाराखंबा रोड - हैली रोड क्रॉसिंग
  • टॉल्स्टॉय मार्ग - केजी मार्ग क्रॉसिंग
  • टॉल्स्टॉय मार्ग जनपथ क्रॉसिंग
  •  संसद मार्ग - जय सिंह रोड क्रॉसिंग
  • राजीव चौक
  • राउंडअबाउट एमएआर - जनपथ
  • राउंडअबाउट राजेंद्र प्रसाद रोड - जनपथ
  • राउंडअबाउट विंडसर
  • राउंडअबाउट पटेल चौक
  • राउंडअबाउट जीपीओ
  • राउंडअबाउट आरएमएल
  • राउंडअबाउट जीआरजी
  • राउंडअबाउट फिरोजशाह रोड/केजी मार्ग
  •  राउंडअबाउट बुटा सिंह
  • राउंडअबाउट पटेल चौक
  • अशोक रोड
  • महादेव रोड
  • रायसीना रोड

बता दें कि पीएम मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल और गिरिराज सिंह समेत अन्य नेताओं ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, ISRO का 'छुटकु' EOS-8 सैटेलाइट लॉन्च, जानें क्यों अहम है ये मिशन

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 August 2024 at 10:44 IST