अपडेटेड 3 June 2025 at 14:52 IST
Delhi: छत पर सो रही युवती को उठा ले गया दरिंदा, झुग्गी में मिली लाश; अपहरण का VIDEO आने पर आरोपी का एनकाउंटर
दिल्ली में मदनपुर खादी इलाके में 22 वर्षीय दिव्यांग युवती का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली में मदनपुर खादी इलाके में 22 वर्षीय दिव्यांग युवती का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राजपाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पहले आरोपी ने फायिंग शुरू की, जिसमें एक गोली स्पेशल स्टाफ के एसआई शुभम को लगी। लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण वह बच गऐ, तभी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि मदनपुर खादर एक्सटेंशन के एक स्थानीय निवासी ने फोन करके बताया कि दिव्यांग युवती का अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बाद में जांच में पता चला कि मदनपुर खादर की रहने वाली युवती अपने माता-पिता के साथ अपने घर की छत पर सो रही थी, तभी उसका कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था।
अपहरण के CCTV वीडियो में हुई थी राजपाल की पहचान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीमों ने इलाके और आसपास की गलियों की तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान उसी गली में एक खाली पड़ी झुग्गी में एक महिला का शव मिला। शव की पहचान उसके परिवार ने युवती के रूप में की। उन्होंने बताया कि अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया है।
उसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें आरोपी राजपाल युवती को अपने कंधे पर उठाकर ले जाता दिख रहा है। उसने युवकी के पैर बांध रखे थे। पुलिस ने राजपाल की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई। जिसके बाद सोमवार देर रात एनकाउंटर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जैतपुर इलाके में भी हुआ एक एनकाउंटर
मंगलवार, 03 जून को सुबह करीब साढ़े 4 बजे दिल्ली के जैतपुर इलाके में भी एक एनकाउंटर में शातिर बदमाश को पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, पहले आरोपी ने हेड कांस्टेबल करण मावी पर हमला किया, जिसमें दोनों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसके बाद आरोपी आसिफ ने पुलिस पर फायरिंग की। साथ ही पुलिस ने जावाबी कार्रवाई में आरोपी पर गोली चलाई, जिसमें आरोपी घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 14:52 IST