अपडेटेड 11 November 2025 at 07:46 IST
ब्लास्ट से 3 घंटे पहले तक लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी थी i20 कार, CCTV फुटेज आई सामने; देखिए Photos
Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले पर हुए ब्लास्ट से पहले का CCTV फुटेज सामने आया है। धमाका होने से पहले तीन घंटे से ज्यादा समय तक i20 कार लाल किले के पास की पार्किंग में खड़ी थी। वहीं CCTV में कार में बैठा संदिग्ध व्यक्ति भी नजर आ रहा है।
Delhi Red Fort Blast: सोमवार (10 नवंबर) को लाल किले पर हुए जोरदार धमाके ने देश की राजधानी दिल्ली को हिलाकर रख दिया। लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 कार में शाम 6.52 बजे इतना जबरदस्त ब्लास्ट हुआ कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस धमाके में अबतक 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। धमाके की जांच जारी है। इस बीच ब्लास्ट से कुछ देर पहले की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जो पूरी जांच में अहम कड़ी साबित हो सकती है।
3 घंटे पार्किंग में खड़ी थी कार
जिस I-20 कार से धमाका हुआ, वो गाड़ी 3 घंटे पहले तक लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी थी। दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि 3:19 पर गाड़ी पार्किंग में खड़ी हुई थी और तीन घंटे बाद फिर 6:48 मिनट पर गाड़ी पार्किंग से बाहर निकली। इसके चार मिनट बाद ही धमाका हो गया। CCTV में एक संदिग्ध शख्स उस कार में बैठा नजर आ रहा है।
CCTV फुटेज में भी दिखा था संदिग्ध
फिलहाल पुलिस आसपास के उन CCTV फुटेज की जांच कर रही है, जिससे यह पता लग पाए कि गाड़ी में कौन दाखिल हुआ था, कौन उसे पार्किंग में लगाकर गया था और फिर दोबारा उसे कौन लेने के लिए आया था। वहीं यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गाड़ी कहां से चलकर पहले लाल किले के पास पार्किंग तक और फिर पार्किंग से निकलकर लाल किले के ठीक सामने मौजूद रेड लाइट तक पहुंची।
जांच में अबतक क्या-क्या खुलासा हुआ?
मंगलवार (11 नवंबर) सुबह भी FSL और सुरक्षाकर्मियों की टीम ब्लास्ट वाली जगह मौजूद है और जांच जारी है। जांच के लिए दरियागंज जाने वाले रास्ते का पता लगाया जा रहा है। आसपास के टोल प्लाजा के फुटेज समेत 100 से ज्यादा सीसीटीवी क्लिप की जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली पुलिस ने देर शाम कार के पुराने मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लिया और उससे वाहन को लेकर पूछताछ की। इसमें मालूम चला कि उसने डेढ़ साल पहले ओखला में देवेंद्र नाम के व्यक्ति को कार बेची थी। फिर गाड़ी को अंबाला में किसी व्यक्ति को बेच दिया गया। इसके बाद इस कार को फिर से इसे पुलवामा में तारिक नाम के व्यक्ति को बेचा गया था। पुलिस इन सभी लोगों का पता लगाने में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से तार जुड़े हुए हैं। खुफिया एजेंसियो को शक I- 20 कार में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार थे।
हेल्पलाइन नंबर भी जारी
इस बीच दिल्ली ब्लास्ट के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
दिल्ली पुलिस इमरजेंसी: 112 (24 घंटे, मिसिंग पर्सन बताने पर जांच की जाएगी)
दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम: 011-22910010 या 011-22910011
LNJP अस्पताल (जहां ज्यादातर घायल हैं): 011-23233400, इमरजेंसी 011-23239249 (अस्पताल जाकर या फोन पर पूछताछ कर सकते हैं)
दिल्ली फायर सर्विस: 101
एम्बुलेंस: 102 या 108
AIIMS ट्रॉमा सेंटर (अगर कोई वहां शिफ्ट हुआ): 011-26594405
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 11 November 2025 at 07:27 IST