अपडेटेड 26 November 2025 at 16:50 IST

Delhi Blast में गिरफ्तार आतंकी शोएब को 10 तो आमिर को 7 दिन की NIA रिमांड, पटियाला हाउस की स्पेशल कोर्ट में हुई पेशी

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA की टीम ने आज गिरफ्तार हुए शोएब और पहले पकड़े गए आतंकी आमिर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। स्पेशल NIA कोर्ट ने आतंकी शोएब को 10 दिन और आमिर को 7 दिनों की NIA रिमांड पर भेजा है।

Follow :  
×

Share


Delhi Red Fort Blast : दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को एक और आरोपी शोएब को गिरफ्तार किया। शोएब की गिरफ्तारी के बाद NIA ने उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां विशेष NIA कोर्ट ने उसे 10 दिनों की रिमांड पर भेज दिया। पहले गिरफ्तार आतंकी आमिर राशिद अली की रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे दोबारा अदालत में पेश किया गया और कोर्ट ने उसकी 7 दिनों की अतिरिक्त रिमांड मंजूर की।

यह गिरफ्तारी दिल्ली ब्लास्ट केस में अब तक की सातवीं कार्रवाई है। इस हमले में व्हाइट-कॉलर टेरर मॉड्यूल का इस्तेमाल किया था। NIA की टीम शोएब और आमिर को कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट लेकर पहुंची थी। अदालत के बाहर मीडिया कवरेज पर सख्ती बरती गई और आरोपियों को कोर्ट से बाहर निकालते समय भारी पुलिस बल तैनात रहा।

वार्ड बॉय था शोएब

शोएब अल-फलाह यूनिवर्सिटी में वार्ड बॉय का काम करता था और फरीदाबाद के गांव का रहने वाला है। शोएब को आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन-नबी का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। शोएब ने आतंकी उमर को लाल किले के पास हुए कार बम धमाके से पहले नूंह में अपनी साली के यहां रुकवाया और मदद दी थी। 

NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि शोएब ने ना सिर्फ उमर को शरण दी, बल्कि उसे लॉजिस्टिक और जरूरी संसाधन भी उपलब्ध कराए। आतंकी उमर ने 10 नवंबर को लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार बम ब्लास्ट की साजिश को अंजाम दिया। शोएब मेवात से मरीज लेकर उमर और मुजम्मिल के पास जाता था।

आमिर साजिश का मुख्य सूत्रधार

दूसरी ओर इस मामले में आमिर राशिद अली को 16 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और 17 नवंबर को पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 10 दिनों की NIA रिमांड सौंपी थी। बुधवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर NIA ने उसे दोबारा अदालत में पेश किया। जांच में आमिर की भूमिका को उमर नबी के साथ साजिश रचने, सुरक्षित ठिकाने और लॉजिस्टिक्स मुहैया कराने के रूप में देखा जा रहा है। अदालत ने NIA की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर आमिर को फिर से 7 दिनों की रिमांड दी, ताकि पूछताछ में और सुराग मिल सकें।

15 लोगों की हुई थी मौत

10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास एक i20 कार में विस्फोट हो गया था, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए। आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर उन-नबी, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था, उसने खुद को उड़ा लिया था। NIA की जांच से पता चला है कि यह मॉड्यूल शिक्षित पेशेवरों से जुड़ा था, जिसमें सरकारी डॉक्टर, यूनिवर्सिटी फैकल्टी और अन्य शामिल थे। जिनमें डॉ. आदिल अहमद, डॉ. शाहीन सईद और डॉ. मुजम्मिल शकील जैसे नाम प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें: तोड़ दी सदियों पुरानी परंपराएं... प्रयागराज में बग्घी पर सवार होकर अपनी बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन, Video वायरल

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 26 November 2025 at 16:27 IST