अपडेटेड 1 August 2024 at 07:29 IST

दीवार गिरी, गाड़ियां दबी, सड़क समंदर बन गए...दिल्ली में हुई इतनी बारिश मानों बादल फट गया

Delhi Rain: दिल्ली में बुधवार शाम को भारी बारिश हुई है जिसके कारण दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार गिर गई।

Follow :  
×

Share


दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार गिरी | Image: ANI

Delhi Rain: दिल्ली में भीषण गर्मी के बाद आखिरकार बुधवार को बादल गरजे और ऐसे गरजे कि अपने साथ तबाही भी ले आए। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाके कल शाम हुई बारिश की वजह से जलमग्न हो चुके हैं। दरियागंज (Daryaganj) से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है।

दरियागंज में भारी बारिश के कारण एक प्राइवेट स्कूल की दीवार गिर (wall of private school collapsed) गई है। हालांकि, खबरों की माने तो जब ये हादसा हुआ था, तब स्कूल के अंदर कोई मौजूद नहीं था। बाहर भी किसी के चोटिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन दीवार गिरने से आसपास खड़े वाहनों को जरूर नुकसान पहुंचा है।

दरियागंज में एक प्राइवेट स्कूल की दीवार गिर गई

समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे दीवार गिरने के बाद चारों ओर उसका मलवा पड़ा है। वीडियो में टूटी हुई दीवार दिख रही है। गिरी हुई दीवार बाहर खड़ी एक गाड़ी पर गिर गई है। 

दिल्ली में बारिश के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यातायात बाधित हो गया है। कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। और केवल सड़कें ही क्यों, सड़कों पर चल रही गाड़ियां भी पानी में तैरती हुई नजर आ रही हैं। 

जगह-जगह पानी भर गया था। लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। दिल्ली में भारी बारिश होने के कारण ओल्ड राजेंद्र नगर में भी जलजमाव देखा गया। गौरतलब है कि इसी इलाके के एक IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट में 27 जुलाई को डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: घनसाली जखन्याली के पास नौताड़ में फटा बादल, होटल बहा; 2 की मौत कई लापता

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 August 2024 at 07:29 IST