अपडेटेड 31 July 2024 at 23:40 IST

उत्तराखंड: घनसाली जखन्याली के पास नौताड़ में फटा बादल, होटल बहा; 2 की मौत कई लापता

उत्तराखंड में टिहरी जिले के घनसाली जखन्याली के पास नौताड़ में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग बह गए हैं।

Follow : Google News Icon  

उत्तराखंड में टिहरी जिले के घनसाली जखन्याली के पास नौताड़ में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग बह गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, टिहरी ने बताया कि जखन्याली के पास नौतार गदेरा में बादल फटने से गदेरा के पास एक खुला होटल बह गया है और मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बह गई है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक, जखन्याली के सरोली तोक से भानु प्रसाद, नीलम देवी और विपिन लापता बताए जा रहे हैं। 2 शव बरामद कर लिए गए हैं।

देहरादून में ऑरेंज अलर्ट जारी, एक अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 अगस्त 2024 को देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश से बहुत भारी बारिश तो गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का तीव्र से अति तीव्र अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देहरादून प्रशासन ने कक्षा एक से लेकर बाहरवीं तक के सभी स्कूलों को 1 अगस्त को 2024 को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिले में सभी आंगनवाड़ी केंद्र और शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे।

Advertisement

लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर जाने की हिदायत

देहरादून जिले में लगातार हो रही भारी बरसात को देखते हुए पुलिस नदी किनारे रहने वाले लोगो को लाउड स्पीकर के जरिए सतर्क कर रही है। पुलिस नदियों/ नालों के किनारे लगातार गश्त लगाकर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दे रही है। नदी किनारे न जाने तथा बढ़ते जलस्तर के कारण सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत भी दी जा रही है।

Advertisement

भारी बारिश से केदारनाथ मार्ग बाधित

केदारनाथ मार्ग पर भरी बारिश से भीमबली, लिनचौली और आसपास रास्ते ब्लॉक हैं। नदी का जलस्तर बढ़ गया है। यात्रियों को सुरक्षित किया जा रहा है,  नदी किनारे होटल भी खाली करवाए जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: रुड़की में भारी बारिश से गिरा मकान, 12 लोगों के दबे होने की सूचना

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 23:32 IST