अपडेटेड 25 April 2025 at 12:49 IST
Delhi: लाल किले के पास पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दिल्ली के व्यापारियों का फूटा गुस्सा
Delhi Traders Association Protest: दिल्ली के लाल किले के पास पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam Terror Attack) के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया।
Delhi Traders Association Protest: दिल्ली के लाल किले के पास पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam Terror Attack) के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया। दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्यों और आम लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से कड़ा एक्शन लेने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया जाए।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। 26 टूरिस्टों की हत्या के विरोध में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए गए। कहीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तो कहीं पर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया गया। प्रदर्शन में शामिल एक युवक ने कहा कि, ये हमला हमारे देश की संप्रभुता पर सीधा हमला है। अब चुप रहने का वक्त नहीं, पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर सबक सिखाना होगा।'
पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी
बीजेपी नेता और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब शब्द नहीं, एक्शन चाहिए। भारत सरकार को पाकिस्तान को उसकी औकात दिखानी चाहिए।'
आंखों पर काली पट्टी बांधकर निकाला कैंडल मार्च
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में व्यापारी संगठनों की संस्था सीटीआई के बैनर तले व्यापारियों ने कनॉट प्लेस में विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर कैंडल मार्च भी निकाला। विरोध प्रदर्शन और कैंडल मार्च में सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, सदर बाजार, चावड़ी बाजार और करोल बाग समेत पूरी दिल्ली के व्यापारी शामिल हुए। सीटीआई उपाध्यक्ष राहुल अदलखा और राजेश खन्ना ने कहा कि दिल्ली के व्यापारियों में पहलगाम घटना को लेकर जबरदस्त गुस्सा है।
दिल्ली में 900 से ज्यादा बाजार बंद
CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली के 900 से ज्यादा बाजार 25 अप्रैल को बंद है। सदर बाजार, भागीरथ प्लेस, नया बाजार, खारी बावली, चावड़ी बाजार, हिन्दुस्तान मर्केंटाइल चांदनी चौक, कश्मीरी गेट, जामा मस्जिद, हौजकाजी, मीना बाजार, मटियामहल, किनारी बाजार, नबी करीम, मुल्तानी ढांडा, दिल्ली वेजिटेबल ऐंड ऑयल असोसिएशन खारी बावली, केमिकल असोसिएशन खारी बावली, दरियागंज, नई सड़क, बुलियन असोसिएशन चांदनी चौक, कटरा अशर्फी चांदनी चौक, क्लॉथ मार्केट चांदनी चौक, राजौरी गार्डन मार्बल असोसिएशन, किराना कमिटी खारी बावली, मोरी गेट और डिप्टी गंज बर्तन बाजार आदि व्यापारी संगठनों ने 25 अप्रैल को होने वाले दिल्ली बंद का समर्थन किया है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 12:49 IST