अपडेटेड 3 November 2025 at 08:40 IST

Delhi Pollution: दमघोंटू हुई दिल्ली की हवा, सांस लेना दूभर; घर से निकलने से पहले जान लें ताजा AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है।

Follow :  
×

Share


Delhi Pollution | Image: ANI

देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर प्रदूषण की मार झेल रही है। प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों को खुली हवा में सांस लेने दूभर हो रहा है। दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है।प्रदूषण को कम करने के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिन के समय में दिल्ली में धुंध की परत छाई रहती है और दोपहर के समय हवा की गति 10-15 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाती है।

दिल्ली की हवा हुई जहरीली

दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 324 दर्ज किया गया, जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है।  केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार अक्षरधाम और आस-पास के इलाकों में AQI 347 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।

कई इलाकों में पानी का छिड़काव

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। लोधी रोड में ट्रक से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे से हो रही है। हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

जानते हैं सोमवार को किन इलाकों में कितना दर्ज हुआ AQI...

  • आनंद विहार में कोहरे की मोटी चादर छाई, AQI बिगड़कर 371 पर पहुंचा, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने इसे 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा।
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार AIIMS और आसपास के क्षेत्रों में AQI 342 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
  • अक्षरधाम और आस-पास के इलाकों में AQI 347 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
  • केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार कर्तव्य पथ के क्षेत्र में AQI 307 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है।
  • इंडिया गेट, ITO, लोधी रोड इलाके में सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई। क्षेत्र का AQI 247 (खराब श्रेणी) पर है।

यह भी पढ़ें: Detox Drinks: प्रदूषण से फेफड़ों को मिलेगी राहत, घर लौटकर पिएं ये ड्रिंक

 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 08:32 IST