
अपडेटेड 2 November 2025 at 19:29 IST
Detox Drinks: प्रदूषण से फेफड़ों को मिलेगी राहत, ऑफिस से घर लौटकर पिएं ये देसी ड्रिंक
Detox Drinks: दिवाली के बाद कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। रोजाना घर ऑफिस जाने वालों के लिए यह जहरीली हवा फेफड़ों पर गहरा असर डालती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो सिर्फ मास्क लगाना काफी नहीं होता है, बल्कि शरीर को अंदर से भी डिटॉक्स करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके फेफड़े हेल्दी रहें, तो घर लौटने के बाद इस नेचुरल ड्रिंक्स को अपनी डेली रूटीन का हिस्सा बना लें।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

मुलेठी टी
मुलेठी गले की खराश, खांसी को दूर करने में मदद करती है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण फेफड़ों को भी साफ रखते हैं। कुछ टुकड़े मुलेठी के पानी में उबालें और गरमागरम चाय की तरह पिएं।

नमक पानी का गरारा
गुनगुने पानी में थोड़ा नमक मिलाकर गरारा करें। यह गले में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है, कफ को कम करता है और सांस की नली की सूजन को कम करता है।
Image: FreepikAdvertisement

लेमन-जिंजर टी
अदरक और नींबू दोनों में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करते हैं। यह चाय न सिर्फ गले को आराम देगी, बल्कि इम्युनिटी भी बढ़ाती है।
Image: Canva
हल्दी ड्रिंक
हल्दी में मौजूद करक्यूमिन फेफड़ों को मजबूत बनाता है और शरीर से जहरीले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। एक ग्लास पानी में थोड़ा जिंजर और हल्दी डालकर उबालें। इसे छानकर गुनगुना पिएं।
Image: freepikAdvertisement

तुलसी का काढ़ा
तुलसी में नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं। ये ड्रिंक लंग्स को क्लीन, सांस लेने में आराम देती है। कुछ तुलसी की पत्तियां, अदरक-काली मिर्च को पानी में उबालकर पिएं।
Image: PinterestPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 2 November 2025 at 19:29 IST