अपडेटेड 19 December 2025 at 15:09 IST
Delhi Pollution: सरकार का कोई एक्शन नहीं डाल पा रहा असर, हवा में अब भी 'जहर', दिल्ली-NCR की 15 सबसे प्रदूषित जगह, जहां AQI 400 के करीब
दिल्ली-NCR में प्रदूषण से हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। जानें शहर के किन इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है।
राजधानी दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू होने के बाद भी हवा की गुणवत्ता में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। शहर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पानी के छिड़काव किए जा रहे हैं, मगर सरकार के किसी भी एक्शन का कुछअसर नहीं दिख रहा है। हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। दिल्ली-NCR के लोग ठंड, कोहरे के साथ-साथ जहरीली हवा के ट्रिपल अटैक का सामना कर रहे हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के 'समीर' ऐप के अनुसार, दिल्ली में कई निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया है। कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर पहुंच गया है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक माना जाता है। बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को घर से निकलने से बचने की सलाह दी जा रही है।
AQI की श्रेणियां का ऐसे होता है आंकलन
AQI की श्रेणियां इस प्रकार होती है- 0 से 50 तक 'अच्छा', 51 से 100 तक 'संतोषजनक', 101 से 200 तक 'मध्यम', 201 से 300 तक 'खराब', 301 से 400 तक 'बहुत खराब' और 401 से 500 तक 'गंभीर'। 'गंभीर' श्रेणी में हवा सांस लेने वालों के लिए बेहद हानिकारक होती है, जिससे सांस की बीमारियां, आंखों में जलन और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। इन दिनों दिल्लीवाले इन सभी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
इन इलाकों में AQI 400 के पार
CPCB के मुताबिक 19 दिसंबर दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 387 दर्ज हुआ है। सुबह 7 बजे के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार में AQI 442, दर्ज किया गया। इसके अलावा पंजाबी बाग, नेहरू नगर, आईटीओ, आरके पुरम, द्वारका सेक्टर-8 में भी AQI 400 के पार हो गया। सबसे खराब स्थिति विवेक विहार की थी, यहां AQI 434 तक पहुंच गया।
दिल्ली के इन इलाकों में हालात बेहद गंभीर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को अशोक विहार में 392, आया नगर में 397, बवाना में 384, बुराड़ी में 313, चांदनी चौक इलाके में 390 AQI दर्ज किया गया है। वहीं, IGI एयरपोर्ट टी3 इलाके में AQI 371, ITO में 409, जहांगीरपुरी में 401, लोधी रोड 354, मुंडका 409, नजफगढ़ में 346, रोहिणी 401, विवेक विहार 442, सोनिया विहार 360, वजीरपुर में 406 दर्ज हुआ है।
नोएडा में भी हालात चिंताजनक
नोएडा में भी हालात चिंताजनक हैं। नोएडा सेक्टर-1 का AQI सबसे अधिक 474 दर्ज किया गया, जबकि सेक्टर-125 में 418 और सेक्टर-62 में 363 AQI रहा। इन इलाकों में घना स्मॉग छाया हुआ है, जिससे दृश्यता कम हो रही है और सांस लेना मुश्किल हो रहा है।गाजियाबाद का भी हाल काफी बुरा है। गाजियाबाद के लोनी में AQI 282 दर्ज, संजय नगर में 337 और इंदिरापुरम में 332 दर्ज किया गया।
लोगों से ये अपील
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने और हवाओं की गति कम होने से प्रदूषक हवा में फंस रहे हैं। वाहनों का धुआं, निर्माण कार्य और आसपास के क्षेत्रों से आने वाला प्रदूषण मुख्य कारण हैं। सरकार ने GRAP के तहत सख्त कदम उठाए हैं, लेकिन राहत के आसार कम हैं। लोगों से मास्क पहनें, बाहर कम निकलें और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की जा रही है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 15:09 IST