अपडेटेड 1 November 2025 at 00:07 IST
दिल्ली पुलिस के SI नरेंद्र ने की खुदकुशी, ड्यूटी पर सर्विस रिवाल्वर से मारी गोली
Delhi Police SI suicide News: मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र ने सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी कर ली। आज सुबह 10:24 बजे, LNJP चौकी के स्टाफ ने सीनियर अधिकारियों को PCR पुलिसकर्मी को गोली लगने से घायल होने की सूचना दी।
Delhi Police SI suicide News: दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (SI)ने खुदकुशी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार, SI ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। हालांकि, इस घटना और आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के इस सब इंस्पेक्टर की पहचान नरेंद्र के रूप में की गई है। वे मूल रूप से लोनी के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि नरेंद्र पीसीआर ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उन्होंने खुद के सिर में गोली मार ली। वहीं, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में यह खबर फैल गई है। दिल्ली पुलिस के SI की खुदकुशी की जानकारी उनके परिवार वालों को भी दे दी गई है।
LNJP चौकी के स्टाफ ने सीनियर अधिकारियों को दी गोली चलने की सूचना
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र ने सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी कर ली। आज सुबह 10:24 बजे, LNJP चौकी के स्टाफ ने सीनियर अधिकारियों को PCR पुलिसकर्मी को गोली लगने से घायल होने की सूचना दी।
बताया जा रहा है कि SI नरेंद्र को घटना के बाद देखने वाला पहला व्यक्ति PCR गाड़ी का ड्राइवर कांस्टेबल मनदीप कुमार था।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस नरेंद्र को लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पत्नी को 5 महीने पहले हुआ था पैरालिसिस
मिली जानकारी के अनुसार, SI नरेंद्र मूल रूप से लोनी के रहने वाले थे और वे दिलशाद गार्डन में रहते थे। उनके दो बेटे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी को 5 महीने पहले पैरालिसिस हुआ था। नरेंद्र की पीसीआर में तैनाती पिछले साल सितंबर में हुई थी।
नरेंद्र के इस खुदकुशी वाले मामले में पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक इस घटना के पीछे की कोई वजह सामने नहीं आई है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 1 November 2025 at 00:07 IST