अपडेटेड 31 October 2025 at 23:33 IST

BJP सांसद और एक्टर रवि किशन को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, गोरखपुर में मामला दर्ज

Ravi Kishan Receives Death Threat: बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। गोरखपुर में मामला दर्ज हो गया है और जांच जारी है।

Follow : Google News Icon  
Ravi Kishan Receives Death Threat
रवि किशन | Image: X
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Ravi Kishan Receives Death Threat: गोरखपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी उनके निजी सचिव के फोन पर दी गई, जिसमें कॉलर ने न सिर्फ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया बल्कि धार्मिक टिप्पणी करते हुए कहा गया, 'रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा।' इस घटना के बाद सांसद के सचिव ने गोरखपुर एसएसपी को लिखित शिकायत देकर सुरक्षा बढ़ाने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

फोन पर गालियां और धमकी

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में हुई है, जिसने सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को कॉल कर धमकी दी। कॉल के दौरान उसने कहा, 'रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा।' जब सचिव ने विरोध किया कि सांसद ने कभी किसी समुदाय के खिलाफ बयान नहीं दिया, तो अजय यादव और भड़क गया और गालियां देने लगा। उसने यह भी कहा, 'मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा।'

राम मंदिर पर विवादित टिप्पणी का समर्थन

बातचीत के दौरान आरोपी ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के उस विवादित बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि राम मंदिर की जगह अस्पताल बनना चाहिए। आरोपी ने इसी दौरान भगवान श्रीराम और राम मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के आरा जिले का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धमकी के बाद सांसद रवि किशन ने कहा, 'सनातन विरोधी ताकतें जान से मारने की धमकी दे रही हैं। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जिला है, और यहां के सांसद को धमकी मिलना गंभीर मामला है। यह संभव है कि विदेशी ताकतें बिहार चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हों। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं, एक बार फिर पूरी दमखम से चुनाव प्रचार में उतरूंगा।'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'यह मेरी हत्या करवाना चाहता है', तेज प्रताप का बड़ा दावा - VIDEO

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 31 October 2025 at 23:29 IST