अपडेटेड 15 January 2026 at 10:48 IST

Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस ने किया लॉरेंस गैंग के शूटर्स का एनकाउंटर, एक को पैर में लगी गोली; दो गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दो शटर्स में से एक नाबालिग है।

Follow :  
×

Share


दिल्ली पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ | Image: Video Grab

दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स के बीच एनकाउंटर हुआ है। एनकाउंटर के बाद दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस गैंग के दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से एक शूटर नाबालिग बताया जा रहा है। दोनों शूटर्स पर दिल्ली के पश्चिम विहार और विनोद नगर इलाके में फायरिंग और रंगदारी मांगने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एंटी-नारकोटिक्स टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े शूटर दिल्ली में सक्रिय हैं और हाल ही में पश्चिम विहार, वेस्ट विनोद नगर इलाकों में फायरिंग की घटनाओं में शामिल थे। सूचना के आधार पर टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए हीरानाकी मोड़ के पास घेराबंदी की। गैंग के दोनों शूटर्स को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जवाबी कार्रवाई में एक शूटर को पैर में लगी गोली 

पुलिस को देखते ही शूटर्स ने खुद को बचाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शूटर को पैर में गोली लग गई। घायल शूटर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मुठभेड़ के बाद उसके साथी शूटर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूसरा शूटर नाबालिग बताया जा रहा है।

गिरफ्तार शूटर्स में से एक नाबालिग

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबालिग (18 वर्ष से कम उम्र का) है। दोनों में एक की पहचान दीपक के रूप में हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस और एक स्कूटर बरामद किया। शूटर्स से पूछताछ जारी है और पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों तथा उनके नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटा रही है।

दोनों पर है गंभीर आरोप

दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक कांस्टेबल को भी गोली लगी, हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी पश्चिम विहार स्थित आरके फिटनेस जिम और वेस्ट विनोद नगर के एक बिजनेसमैन पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की वारदात में शामिल थे। इन घटनाओं के बाद से ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें लगातार तलाश में जुटी थीं। 

यह भी पढ़ें:  मकर संक्रांति पर CM योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई आस्था की खिचड़ी
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 15 January 2026 at 10:48 IST