अपडेटेड 10 March 2025 at 12:21 IST

दिल्ली: एक व्यक्ति गिरफ्तार, चोरी के 52 फोन बरामद

दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर से गणित में स्नातक, 37 वर्षीय एक व्यक्ति को 50 से अधिक मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Follow :  
×

Share


arrest | Image: Representative image

Delhi: दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के रघुबीर नगर से गणित में स्नातक, 37 वर्षीय एक व्यक्ति को 50 से अधिक मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रमोद कुमार गुप्ता ने वर्ष 2013 में उत्तर प्रदेश के गोंडा स्थित एक सरकारी संस्थान से गणित में स्नातक किया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रमोद ने वर्ष 2020 में मोबाइल फोन की मरम्मत का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इसके बाद वह कथित तौर पर दिल्ली और हरियाणा में चोरी के फोन बेचने लगा था ताकि जल्दी पैसे कमाए जा सकें।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने एक बयान में कहा, "गुप्ता पहले भी एक आपराधिक मामले में शामिल रहा है। उसके कब्जे से चुराए गए या लूटे गए कुल 52 मोबाइल फोन और उनके 15 मदरबोर्ड जब्त किए गए। वह हरियाणा के सोनीपत का निवासी है।"

उन्होंने बताया कि पुलिस को छह मार्च को सूचना मिली थी कि रघुबीर नगर में एक व्यक्ति बड़ी संख्या में चुराए गए मोबाइल फोन बेचने की कोशिश कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने एनडब्ल्यूबी चौक रोड के पास जाल बिछाया और सात मार्च को करीब साढ़े बारह बजे गुप्ता को आते हुए देखा। जब पुलिस ने गुप्ता को रुकने का इशारा किया, तो वह भागने की कोशिश करने लग लेकिन थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया गया।

वीर ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को गुप्ता के बैग से विभिन्न ब्रांड्स के 52 मोबाइल फोन और 15 मदरबोर्ड मिले, जिनके लिए वह कोई मालिकाना दस्तावेज नहीं दिखा सका। वीर ने कहा, “पुलिस थाना ख्याला और हरि नगर में दर्ज मामलों से संबंधित कम से कम दो फोन बरामद किए गए हैं।” अधिकारी ने बताया कि गुप्ता के पिता एक कमीशन एजेंट के रूप में काम करते हैं। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।

यह भी पढ़ें: इंडिया की जीत से किसको इतनी नफरत? महू में जश्न के बीच लोगों पर पथराव तो हैदराबाद-करीमनगर में पुलिस ने ही बरसाईं लाठियां

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 12:21 IST