अपडेटेड 18 February 2025 at 12:56 IST
Delhi New CM: शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी, लेकिन ऐन वक्त तक दिल्ली CM पर सस्पेंस बरकरार, PM मोदी के फैसले से किसकी चमकेगी किस्मत
दिल्ली के रामलीला मैदान में जोरों-शोरों से शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही है। भव्य तैयारियों के बाद माना जा रहा है कि 48 घंटे दिल्ली की सियासत के लिए काफी अहम है
Delhi New CM: देश की राजधानी में 27 साल के बाद वनवास से लौटी बीजेपी के नेता का जल्द राजतिलक होना है। इसके लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में जोरों-शोरों से शपथ ग्रहण की तैयारियां चल रही है। भव्य तैयारियों के बाद माना जा रहा है कि 48 घंटे दिल्ली की सियासत के लिए काफी अहम है। फिलहाल मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है। हालांकि, कल विधायक दल की बैठक होनी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 19 फरवरी को सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है।
सीएम के नाम के ऐलान से पहले ही बीजेपी शपथ समारोह को खास बनाने में जुट गई है। शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शाम साढ़े 4 बजे होने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए VVIP का जमावड़ा लगेगा। आज BJP नेता तरुण चुग और वीरेंद्र सचदेवा रामलीला मैदान में समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से रामलीला मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्ते 19 फरवरी की रात से ही बंद कर दिए जाएंगे। सिर्फ VVIP गाड़ियों को ही एंट्री मिलेगी।
नए सीएम पर कल सस्पेंस होगा खत्म
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक कल यानि 19 फरवरी को होगी। विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाएगा जो दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री होगा। इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के ब्योरे पर भी चर्चा की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल होंगे। सीएम योगी समेत सभी 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण दिया गया है।
20 फरवरी को यादगार बनाने में जुटी बीजेपी
20 फरवरी को यादगार बनाने के लिए रामलीला मैदान के मंच पर शपथ ग्रहण समारोह से पहले रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया है। इस मौके पर कैलाश खैर अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे और फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगेगा। समारोह में हेमा मालिनी, अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय समेत 50 से ज्यादा सितारों की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा लगभग 30 हजार मेहमानों को समारोह के लिए न्यौता दिया गया है। रामलीला मैदान में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी सहित एक दर्जन उद्योगपतियों को बुलाया गया है। वहीं बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है।
सीएम पद की दौड़ में ये नाम शामिल
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम हैं, जिनमें सबसे प्रमुख नाम प्रवेश वर्मा का है। बीजेपी ने प्रवेश को नई दिल्ली में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा और केजरीवाल को हराने के बाद वह एक प्रमुख व्यक्ति बन गए।
सतीश उपाध्याय सीएम पद के लिए एक और मजबूत दावेदार हैं। वो दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं और दिल्ली युवा विंग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सूची में तीसरा नाम आशीष सूद का है, जो दिल्ली में बीजेपी का पंजाबी चेहरा हैं। जितेंद्र महाजन को भी सीएम पद के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। पांचवां नाम विजेंद्र गुप्ता का है। अगर पार्टी किसी महिला नेता को चुनती है, तो दिल्ली की पूर्व मेयर और पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता एक संभावना हो सकती हैं।
BJP ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ 48 सीटें जीतीं
1993 में दिल्ली में आखिरी बार बीजेपी की सरकार बनी थी और अहम ये कि 5 साल के कार्यकाल में बीजेपी ने 3 मुख्यमंत्री बनाए। 27 साल में बहुत परिस्थितियां बदली हैं और इन परिस्थितियों में बीजेपी ने बिना मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव लड़ा। 8 फरवरी को घोषित विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जब प्रचंड जनादेश मिला है और 70 में से 48 सीटों पर कब्जा किया है, तब नए मुख्यमंत्री को लेकर विचार विमर्श का सिलसिला चला है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 12:31 IST