अपडेटेड 17 February 2025 at 08:00 IST

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह भूकंप से कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग

Delhi NCR Earthquake Live: दिल्ली एनसीआर में 17 फरवरी की सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

Follow :  
×

Share


Delhi NCR Earthquake: What Precautions to Take? | Image: Pixabay

Delhi NCR Earthquake Live: दिल्ली एनसीआर में 17 फरवरी की सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोग डर से अपने घर के बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 4.0 मैग्नीट्यूड मापी गई है, लेकिन झटके काफी तेज महसूस हुए।

दिल्ली में ये भूकंप इतना तेज था कि लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे। हालांकि भूकंप ज्यादा लंबा नहीं था पर इसकी तीव्रता काफी तेज थी। दिल्ली-NCR के लोगों के बीच दहशत इस कदर थी कि वे भूकंप के बाद भी अपने घरों में जाने से डर रहे थे।

जानमान का कोई नुकसान नहीं

अब तक इस भूकंप में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत अलग-अलग इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4 मैग्नीट्यूड मापी गई है।  इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी।

दिल्ली स्टेशन का क्या हाल था?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुकानदार अनीश ने बताया कि भूकंप इतना तेज था कि सब कुछ हिलने लगा, ग्राहक डर की वजह से चिल्लाने लगे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया कि हमें ऐसा लग रहा था मानो कोई ट्रेन यहां जमीन के अंदर दौड़ रही हो, सब कुछ हिल रहा था। एक दूसरे यात्री ने कहा कि ये भूकंप कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता काफी अधिक थी।

कहां था भूकंप का केंद्र

बताया गया कि भूकंप का केंद्र दिल्ली में था। कुछ सेकंड तक चलने वाले झटके इतने तेज़ थे कि रिहायशी इलाकों में भी महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

भूकंप आने पर ये चीजें करें

वैज्ञानिकों के मुताबिक भूकंप आने पर तुरंत ऊंची इमारतों, खंभों और पेड़ से दूर हो जाएं। अगर आप बिल्डिंग में हैं तो पैनिक होकर भागे नहीं, संभव हो तो तुरंत घर से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं। बाहर निकलने के लिए लिफ्ट का प्रयोग न करें। अगर आप हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं और तुरंत नीचे पहुंचना संभव नहीं है तो घर में ही किसी मजबूत टेबल या किसी कोने में खड़े हो जाएं। अपने सिर सेफ रखने की कोशिश करें। रसोई में आग न जलाएं। कांच, खिड़की, दीवारों से दूर रहें। 

ये भी पढ़ें- New Delhi Railway Station Stampede मामले में लापरवाह अधिकारियों पर होगा एक्शन? अश्विनी वैष्णव ने की उच्च स्तरीय बैठक


 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 February 2025 at 06:14 IST