अपडेटेड 15 December 2025 at 08:55 IST
Delhi-NCR Weather: जहरीली हवा के साथ दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी हुई जीरो; सड़कों पर रेंगती दिखीं गाड़ियां
Delhi-NCR: दिल्ली-NCR कोहरे की चपेट में है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि विजिबिलिटी जीरो हो गई है।
Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में ठंड बीच घने कोहरे का प्रकोप जारी है। सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे से हुई और आसमान में स्मॉग की मोटी चादर के चलते विजिबिलिटी जीरो हो गई। सड़कों पर नजदीक का भी कुछ नजर नहीं आ रहा। ऐसे में गाड़ियां रेंगती हुई दिखी। हालात ये है कि कई जगह 5 से 10 मीटर दूर तक का भी कुछ नहीं दिख रहा। कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिन भी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में भी घने कोहरे के आसार हैं। CPCB के मुताबिक, शहर के कई इलाकों में AQI 'सीवियर' (गंभीर) श्रेणी में पहुंच गया है। यह स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर रहा है।
सड़कों पर छाई धुंध की सफेद चादर
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, बाराखंबा रोड में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 474 दर्ज हुआ है जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। यहां हालात इतने खराब दिखे कि विजिबिलिटी बेहद कम रही। वाहन चालकों को इमरजेंसी लाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ रही है। राजधानी के कई इलाकों से आई तस्वीरों में धुंध की मोटी परत साफ नजर आ रही है।
घने कोहरे की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो 17 दिसंबर से पहले राहत मिलने की संभावना नहीं है। बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है। इसी क्रम में दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में बादल छाए रहने के आसार हैं।
इसके अलावा अगले दो दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी यूपी, उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है।
तापमान में आएगी गिरावट
IMD की मानें तो उत्तर पाकिस्तान के ऊपरी हिस्सों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 17 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमायल को प्रभावित करेगा। इससे पहाड़ी इलाकों (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। इसका असर मैदानी इलाकों में दिखेगा। यहां ठंड और कोहरा बढ़ सकता है। अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
प्रदूषण से बेहाल दिल्ली
राजधानी में हवा की धीमी गति और खराब मौसम के चलते रविवार (15 दिसंबर 2025) को हवा इस साल की सबसे खराब श्रेणी में पहुंच गई। लोगों को सांस लेने में दुश्वारी और आंख में जलन की परेशानी झेलनी पड़ी। दिल्ली में एयर क्वालिटी गंभीर होने के बाद ग्रैप 4 (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू कर दिया गया है। इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक और पुराने डीजल वाहनों की एंट्री बैन है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 December 2025 at 08:25 IST