अपडेटेड 26 November 2025 at 20:43 IST
Delhi Pollution Relief: दिल्लीवालों ने ली राहत की सांस, GRAP-3 हटा लेकिन सख्ती बरकरार; IMD ने बढ़ा दी टेंशन
दिल्ली NCR में रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर मिली है। GRAP-3 को हटा दिया गया है। क्योंकि अब दिल्ली की आबोहवा थोड़ी साफ हो गई है, लेकिन इस बीच IMD ने जो बताया उसको लेकर दिल्ली वाले फिर परेशान हो जाएंगे। क्योंकि ये हवा सिर्फ 2 दिन तक ही साफ रहेगी।
Delhi Pollution Relief: दिल्ली‑NCR की हवा में थोड़ी राहत देखने के बाद यहां लागू GRAP‑3 को हटा दिया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार को दिल्ली‑NCR में लागू ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज‑III प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। 21 नवंबर को GRAP‑3 लागू किया गया था, लेकिन तेज धूप और बढ़ी हुई हवा की गति के कारण प्रदूषण स्तर में गिरावट देखी गई है।
CAQM की सब‑कमेटी ने कहा कि पिछले 3 दिनों में दिल्ली का औसत AQI 327 तक गिर गया है, जो ‘Very Poor’ श्रेणी में आता है लेकिन ‘Severe’ सीमा से नीचे था। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि तेज हवाओं और धूप के कारण प्रदूषक कणों का विसर्जन तेज हुआ है।
GRAP‑3 हटा लेकिन जारी रहेंगी कई पाबंदियां
निर्माण और डेमोलिशन साइट्स पर पहले जारी क्लोजर नोटिस अभी भी प्रभावी रहेंगे और बिना स्पष्ट अनुमति के काम शुरू नहीं किया जा सकेगा। वहीं, BS‑III पेट्रोल और BS‑IV डीजल वाहन चलाने पर बैन और डेमोलिशन पर रोक भी लागू रहेंगे। इसके अलावा स्टेज‑I और II के तहत कड़ी निगरानी और धूल‑रोधी उपाय के लिए जो कदम उठाए गए थे वह लागू रहेंगे।
अगले 2 दिनों में फिर खराब हो सकती है हवा
लेकिन ये राहत हो सकता है कि कुछ ही पल के लिए हो क्योंकि, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 2 दिनों में हवा की गुणवत्ता ‘Very Poor’ श्रेणी में रहने की संभावना है, जबकि धूप और हवा की गति में थोड़ी कमी आने पर फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। CAQM ने कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर रखेगा और वास्तविक समय AQI के आधार पर आगे के निर्णय लेगा।
वायुमान विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे वाहनों के इस्तेमाल को कम करें, सार्वजनिक परिवहन अपनाएं और कूड़ेदान का कचरा न जलाएं। इन उपायों से AQI में सुधार की उम्मीद है। इस तरह, दिल्ली‑NCR में GRAP‑3 की पाबंदियों को हटाने से कुछ राहत मिली है, लेकिन अभी भी वायु गुणवत्ता में सुधार की जरूरत बनी हुई है। हवा पूरी तरह से साफ नहीं है लेकिन पिछले कुछ दिनों से जो हालात थे उसमें थोड़ी सी राहत देखी गई है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 20:43 IST