अपडेटेड 30 July 2024 at 22:35 IST
Viral: लो भाई! अब Delhi Metro में चल गई चप्पल, लड़ाई का VIDEO देख लोग बोले- पैसा वसूल एंटरटेनमेंट...
Viral: गुस्से में एक यात्री अपनी चप्पल निकालता है और सामने खड़े शख्स के मुंह पर चप्पल इसे मारता है। इसके बाद दूसरा यात्री भी थप्पड़ से उसे गिरा देता है।
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़ा होना अब हर रोज की बात हो गई है। यहां आए दिन सफर कर रहे यात्रियों के बीच किसी न किसी बात को लेकर तनातनी हो जाती है। जहां बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक आ जाती है, लेकिन इस बार तो नौबत दिल्ली मेट्रो के अंदर चप्पल चलने तक की आ गई।
दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री दूसरे के मुंह पर चप्पल मारता (Delhi Metro Fight Viral Video) नजर आ रहा है।
गुस्से में मारी चप्पल फिर…
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि मेट्रो के कोच में किसी बात को लेकर दो यात्रियों के बीच बहस हो जाती है। इसके बाद अचानक से गुस्से में एक यात्री अपनी चप्पल निकालता है और सामने खड़े शख्स के मुंह पर चप्पल इसे मारता है। इसके बाद दूसरा यात्री भी गुस्से में आ जाता है और वो पहले वाले शख्स को थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा देता है और इसके बाद वहां से निकल जाता है।
इसके बाद वो शख्स जैसे-तैसे खुद को संभालता है और खड़ा होकर दोबारा से उस यात्री के पीछे चप्पल लेकर मारने दौड़ता है। हालांकि इस दौरान कोच में खड़े एक और यात्री उसे रोक लेता है। तब जाकर ये झगड़ा कहीं शांत होता है।
मेट्रो में दोनों शख्स के बीच लड़ाई किस बात को लेकर हुई, जो नौबत चप्पल चलाने और थप्पड़ मारने तक आ गई। इसकी जानकारी नहीं हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को @gharkekalesh अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया, जिसे कुछ ही घंटों के अंदर लाखों व्यूज मिल गए हैं। कई लोग इस वीडियो पर कमेंट करते हुए मजे लेते नजर आ रहे हैं, तो कुछ लोग इस पर एक्शन लेने की मांग भी कर रहे हैं।
वायरल वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक शख्स ने लिखा, "दिल्ली मेट्रो धारावाहिक से कम नहीं है।" दूसरे शख्स ने कहा, "दिल्ली में अलग ही टाइप के लोग रहते हैं।" एक और यूजर ने कहा, "इस क्लेश में हकीकत में बहुत मजा आया।" तो एक यूजर ने यह भी कहा कि दिल्ली मेट्रो इस पर एक्शन क्यों नहीं लेता?
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 22:31 IST