अपडेटेड 17 August 2025 at 20:05 IST
चांदनी के चरित्र पर शक करता था इंतजार अली, मोबाइल खरीदी तो...गला काटकर कर दी हत्या; बच्चों को लेकर पहुंचा और कबूल किया जुर्म
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके से शनिवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति ने शक के साए में अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।
Delhi Crime: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके से शनिवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पति ने शक के साए में अपनी ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया। मृतका की पहचान चांदनी (25) के रूप में हुई है जो अपने पति इंतजार और तीन बच्चों के साथ सीलमपुर की झुग्गी में रहती थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी इंतजार अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और इसी शक को लेकर आए दिन विवाद होता था। शनिवार रात बहस के दौरान उसने चाकू से गला काटकर पत्नी की जान ले ली।
पुलिस ने बताया कि रविवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके की एक झुग्गी बस्ती से 24 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया गया। उसके पति ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में जाकर उसकी हत्या की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के कबूलनामे के बाद, एक टीम तुरंत सीलमपुर की एक झुग्गी बस्ती में घटनास्थल पर भेजी गई और उन्होंने महिला को फर्श पर मृत पाया। अधिकारी ने कहा, "घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया।" अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
नशे का आदी था इंतजार, अक्सर करता था झगड़ा
मृतका के स्वजन का आरोप है कि इंतजार नशे का आदी है। वह नशे के लिए पत्नी से रुपये मांगता था। मना करने पर उसके साथ मारपीट करता था। यह भी आरोप है कि इंतजार के परिवार के अन्य लोग वारदात में शामिल हैं। वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपित पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस बात को लेकर आरोपित पत्नी को जान से मारने की धमकी देता था।
उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि चांदनी अपने परिवार के साथ के-ब्लाक सीलमपुर झुग्गी में रहती थी। करीब छह साल पहले उनका इंतजार से निकाह हुआ था। इनकी पांच साल की बेटी और चार साल का बेटा है। इंतजार रिक्शा चलाता है। वहीं चांदनी भी घर पर काम करती थी।
डीसीपी ने बताया कि शनिवार देर रात करीब तीन बजे आरोपित अपने बच्चों के साथ सीलमपुर थाने पहुंचा और उसने पत्नी की गला रेतकर हत्या करने की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस टीम आरोपित को लेकर उसके घर पहुंची। जिस कमरे में इंतजार और चांदनी रहते थे, उसी कमरे से चांदनी का शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ।
जांच में सामने आया कि 10 दिन पहले ही चांदनी ने मोबाइल खरीदा था। इंतजार को शक था कि चांदनी फोन पर किसी से बातचीत करती थी। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है। चांदनी के रिश्ते के भाई इकरार ने इंतजार के आरोपों से इन्कार किया है। साथ ही आरोप लगाया कि आरोपित नशे का आदी है और चांदनी से झगड़ा करता था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 August 2025 at 20:05 IST