अपडेटेड 10 December 2025 at 12:25 IST

Delhi Bomb Threat: बम लगा दिया है, सब धुआं हो जाएगा... दिल्‍ली के कई स्‍कूलों को बारूद से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

दिल्‍ली के स्‍कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लक्ष्‍मीनगर, मयूर विहार और रोहिणी के स्‍कूलों में कॉल कर बम प्‍लांट किए जाने की धमकी दी गई।

Follow :  
×

Share


Bomb Threat in School | Image: X/Republic

दिल्‍ली के स्‍कूलों को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। लक्ष्‍मीनगर, मयूर विहार और रोहिणी के स्‍कूलों में कॉल कर बम प्‍लांट किए जाने की धमकी दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस, दमकल और बम स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है फिर भी सुरक्षा के मद्दनेजर कैंपस को खाली करा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूलों में बम होने की जानकारी सुबह मिली थी। जिसके बाद जिन-जिन स्कूलों को यह धमकी मिली थी, वहां कई टीमों को तैनात कर दिया गया। स्कूल पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने क्लासरूम, कॉरिडोर, प्लेग्राउंड और आस-पास के इलाके की जांच की। पुलिस ने बताया कि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। साथ ही पुलिस ने कहा कि अभी स्थिति कंट्रोल में है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं। जांच की जा रही है कि यह धमकी किस ओर से और क्यों दी गई। बता दें, ऐसी धमकियां पहले भी दिल्ली की स्कूलों को दी जा चुकी हैं।

इन स्‍कूलों को मिली धमकी

जोसिप ब्रोज टिटो मार्ग स्थित द इंडियन स्कूल को सुबह धमकी वाला मेल मिला। स्कूल ने तत्काल अभिभावकों को मैसेज भेजा और बच्चों को समय के अनुसार छोड़ने का प्लान बनाया। अभिभावक समय पर पहुंचे और बिना किसी हड़बड़ी के सभी बच्चे सुरक्षित घर लौट गए।

मयूर विहार के अहलकोन इंटरनेशनल स्कूल को भी यही धमकी मिली। स्कूल ने सभी बच्चों की छुट्टी सुबह 11:30 बजे कर दी। नोटिस में अभिभावकों से कहा गया कि वे वैन ड्राइवरों से समन्वय करें ताकि कोई बच्चा अकेला न रहे।

पुलिस के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर और दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर क्षेत्र के कई स्कूलों को भी ऐसी ही धमकियां मिलीं। फायर ब्रिगेड और पुलिस टीमों ने सभी जगहों पर तलाशी शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें- OYO जाने वालों के लिए जरूरी खबर, चेकइन पर नहीं देनी होगी आधार की फोटोकॉपी; QR से हो जाएगा काम; प्‍लान, प्‍यार और पहचान सब रहेंगे सेफ

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 11:59 IST