अपडेटेड 16 December 2025 at 08:03 IST
जाफराबाद में आधी रात को चलीं गोलियां, दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या; दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली के जाफराबाद में बीती रात फायरिंग की घटना हुई है, जिसमे दो सगे भाइयों की गोली लगने से मौत हो गई। मृतकों के बड़े भाई ने अपने ही कजिन पर हत्या का आरोप लगाया है।
राजधानी दिल्ली के जाफराबाद थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई। बीती रात दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या गई। चौहान बांगर इलाके में बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नदीम और फजील के रूप में हुई है।
दिल्ली के जाफराबाद में बीती रात 1:40 बजे फायरिंग की घटना हुई है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही जाफराबाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर एक व्यक्ति मृत पाया गया, जिसकी पहचान फजील (31 साल), पिता अब्दुल, निवासी गली नंबर 30/8, जाफराबाद के रूप में हुई है। वहीं, उसके भाई नदीम (33 साल) को भी बदमाशों ने गोली मारी। परिवार वाले उसे JPC हॉस्पिटल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दो सगे भाईयों की गोली मारकर हत्या
दिल्ली पुलिस ने पूरी घटना को लेकर कहा, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 1:40 बजे, थाना जाफराबाद में फायरिंग की घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर एक व्यक्ति मृत पाया गया, जिसकी पहचान फजील के रूप में हुई है। उसके भाई नदीम (33 साल) को परिवार वाले JPC हॉस्पिटल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। थाना जाफराबाद में सेक्शन 103(1)/3(5) BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
फुफेरे भाई पर गोली चलाने का आरोप
फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में आगे की जांच जारी है। मृतकों के बड़े भाई ने पुलिस को दिए बयान में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह हत्या उनकी बुआ के बेटों (फुफेरे भाइयों) ने आपसी पुरानी रंजिश के चलते करवाई है। फुफा का लड़का का नाम असद है, उसने फोन कर धमकी थी कि अपने भाइयों को समझा लो, मेरे से तेज चल रहे हैं, मैं इन्हें मार दूंगा। पुलिस इन आरोपों की गहराई से जांच कर रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 16 December 2025 at 08:03 IST