अपडेटेड 14 August 2025 at 15:16 IST

Delhi: भारी बारिश के बीच कालकाजी में चलती बाइक पर गिरा विशाल पेड़, मोटसाइकिल सवार पिता की मौत, बेटी की हालत गंभीर

दिल्ली में भारी बारिश के बीच कालकाजी में एक बड़ा हादसा हो गया। चलती बाइक पर विशाल पेड़ गिरने से मोटसाइकिल सवार पिता की मौत हो गई, जबकि बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का खौफनाक वीडिया सामने आया है।

Follow :  
×

Share


भारी बारिश के बीच कालकाजी में चलती बाइक पर गिरा विशाल पेड़ | Image: ANI

राजधानी दिल्ली में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति ने दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। वहीं, कई इलाकाें में पेड़ गिरने की घटना में भारी नुकसान की खबर मिल रही है।  भारी बारिश के बीच दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई है, जबकि बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।


भारी बारिश के बीच कालकाजी में एक बड़ा पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया। उस वक्त वहां से गुजर रहे बाइक सवार इसकी चपेट में आ गए। बाइक पर पिता-पुत्री सवार थे। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाजे के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे का भयावह CCTV फुटेज आया सामने

दिल्ली पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि सुबह लगभग 9:50 बजे, कालकाजी के पारस चौक के पास एचडीएफसी बैंक के सामने सड़क किनारे एक पुराना नीम का पेड़ अचानक गिर गया। परिणामस्वरूप, मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति-जिनकी पहचान श्री सुधीर कुमार (उम्र 50) और उनकी बेटी सुश्री प्रिया (उम्र 22) के रूप में हुई-गिरे हुए पेड़ के नीचे दब गए। पुलिस द्वारा CCTV फुटेज की पुष्टि की गई है। वीडियो काफी भयावह है।

पिता की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

प्राथमिकता के आधार पर एक जेसीबी का प्रबंध किया गया और दोनों को पेड़ के नीच से बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। प्रिया का दिल्ली एम्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। इसके अलावा, गिरे हुए पेड़ के कारण पास में खड़ी एक I-10 कार को नुकसान पहुंचा है, मगर राहत की बात थी कि उसमें कोई मौजूद नहीं था।  एसीपी कालकाजी की निगरानी में ट्रैफिक सामान्य करने और घायलों को बचाने का काम जारी है।

आतिशी ने सरकार पर साधा निशाना

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई। भारी बारिश के बीच स्थानीय लोग मदद के लिए दोड़े। मगर पेड़ इतना भारी था कि बिना क्रेन की मदद से उसे हिलाना मुश्किल था। हादसे के बाद सड़क पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। वहां से गुजरने वाला हर शख्स खौफ में था। वहीं, नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कालकाजी की घटना पर दुख जताते हुए  दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा का इस्तीफा मांगा हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, 12 की मौत की खबर

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 14 August 2025 at 15:16 IST