अपडेटेड 21 April 2025 at 14:11 IST

दिल्लीवालों को गर्मी से राहत देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, CM रेखा गुप्ता ने जारी किया हीट एक्शन प्लान

दिल्ली में पारा चढ़ चुका है वहीं सरकार भी तैयार है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी के लिए 'हीट एक्शन प्लान' जारी कर दिया है।

Follow :  
×

Share


हीट एक्शन प्लान | Image: ANI

DELHI HEAT ACTION PLAN: दिल्ली में पारा चढ़ चुका है वहीं सरकार भी तैयार है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी के लिए 'हीट एक्शन प्लान' जारी कर दिया है, जिससे लू और गर्म हवाओं से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके। दिल्ली सचिवालय में हुए इस कार्यक्रम में पानी, छांव, मेडिकल सुविधा और पारदर्शी टैंकर सप्लाई जैसे कई बड़े फैसले लिए गए। अब राजधानी में हर बूंद पर नजर रखी जाएगी और हर व्यक्ति तक राहत पहुंचाने की तैयारी होगी। जानें इस प्लान के तहत क्या क्या सुविधा मिलेगी

GPS से लैस 1,111 वॉटर टैंकर

अब पानी की आपूर्ति पारदर्शी होगी। सभी टैंकर GPS-सक्षम होंगे ताकि ट्रैकिंग हो सके और टैंकर सही समय पर सही जगह पहुंचे।

हर घर तक पानी, हर बूंद पर निगरानी

जिन इलाकों में पानी की कमी है, वहां विशेष निगरानी के साथ टैंकर भेजे जाएंगे। लीकेज और भ्रष्टाचार पर सख्ती होगी।

बस स्टॉप पर छांव और ठंडक का इंतजाम

सभी बस स्टॉप पर टीन शेड, वाटर प्वाइंट और बैठने की सुविधा बढ़ाई जाएगी।

हीट स्ट्रोक वार्ड

सभी सरकारी अस्पतालों में हीट स्ट्रोक से पीड़ितों के लिए विशेष वार्ड बनाए जाएंगे।

मिस्ट स्प्रे दोबारा एक्टिव होंगे

सड़कों पर लगे मिस्ट फव्वारे (मिस्ट स्प्रे) दोबारा चालू किए जाएंगे ताकि राहगीरों को राहत मिल सके।

पेयजल केंद्रों की स्थापना

भीड़भाड़ वाले इलाकों में पेयजल केंद्र और वाटर कूलर लगाए जाएंगे, जिससे आम लोगों को ठंडा पानी मिल सके।

रैन बसेरों में पंखे और कूलर

बेघर लोगों के लिए बने रैन बसेरों में पर्याप्त पंखे और कूलर की व्यवस्था की जाएगी।

जिलाधिकारियों को निर्देश

सभी जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए तुरंत कार्य योजना लागू करने का निर्देश मिला है।

स्कूल-कॉलेजों को एडवाइजरी

बच्चों को लू से बचाने के लिए स्कूलों को निर्देश दिया जाएगा कि वे गर्मी के अनुसार समय और गतिविधियों में बदलाव करें।

जन-जागरूकता अभियान

हीट स्ट्रोक से बचाव, सही खानपान और पानी पीने की आदत को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : VIDEO: भारत आए जेडी वेंस के बेटे का कुर्ता देख अश्विनी वैष्णव ने...

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 14:11 IST