अपडेटेड 24 May 2025 at 08:53 IST
BREAKING: दिल्ली की बवाना फैक्ट्री में आग के बाद धमाके से गिरी इमारत, मची अफरा-तफरी; मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां मौजूद
DSIDC बवाना के सेक्टर 2 में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई है। दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद है।
दिल्ली के बवाना इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। यह एक फैक्ट्री में आग के बाद विस्फोट से इमारत गिर गई। फैक्ट्री में आग ने भीषण रूप ले लिया।मौके पर 17 दमकल गाड़ियां मौजूद है। आग पर काबू पाना का प्रयास किया जा रहा है। इलाके में अफरा-तफरा का माहौल है।
फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे इमारत का एक हिस्सा ढह गया। आग इतनी भीषण थी कि पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिलते ही मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
फैक्ट्री में भीषण आग से विस्फोट
DSIDC बवाना के सेक्टर 2 में स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
आग की लपटे काफी दूर से नजर आ रही थी। आसमान में काले धुंए का गुब्बार नजर आ रह है। आस-पास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। मौके पर 17 दमकल की गाड़ियां मौजूद है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 08:19 IST