अपडेटेड 8 April 2025 at 10:53 IST
Delhi: कापसहेड़ा में मौत की आग बनी रहस्य, जलती कार से झुलसा शव बरामद; इलाके में सनसनीखेज, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
Delhi: कापसहेड़ा में मौत की आग बनी रहस्य, जलती कार से झुलसा शव बरामद; इलाके में सनसनीखेज, फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
Delhi Accident : कापसहेड़ा इलाके में बिजवासन फ्लाईओवर के पास धू-धू कर जलती एक कार के अंदर जब आग पर काबू पाया गया, तो सीट पर पड़ी एक अधजली लाश ने सबको दहला दिया। टोयोटा ग्लैंजा में सवार यह शव किसका है ? कैसे वहां पहुंचा ? हादसा था या साजिश ? इन सवालों के जवाब फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ही बता चल पाएंगे।
दरअसल, दिल्ली के बिजवासन रोड फ्लाईओवर पर 7 अप्रैल की रात एक कार में आग लगने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर दमकल विभाग को सूचना मिली कि, नजफगढ़ रोड पर एक कार धू-धू कर जल रही है। जिसके बाद मौके पर पहुंची 2 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसके अंदर से एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद हुआ।
फॉरेंसिक टीम शव की पहचान करने में जुटी
टोयोटा ग्लैंजा कार (रजिस्ट्रेशन नंबर DL-8CBA-7610) पूरी तरह खाक हो चुकी थी। घटना की जांच के लिए कापसहेड़ा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद हैं। शव की पहचान और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
ITO फ्लाईओवर पर भी सड़क हादसा
वहीं, दिल्ली में ITO फ्लाईओवर पर आज (8 अप्रैल ) सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार चालक ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक, कार लक्ष्मी नगर की तरफ से रॉंग साइड से आ रही थी, जबकि बाइक ITO की ओर से सही दिशा में आ रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, घायल बाइक सवार को मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि बाइक चालक के ठीक होने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आगरा-दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसा
इन दो हादसों से अलग, आगरा से दिल्ली जाने वाले दिल्ली हाईवे पर भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक रोडवेज बस ने डीसीएम और कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। बस की टक्कर से कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद से हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रास्ते में लगे जाम को क्लियर करने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा थाना सिकंदरा क्षेत्र में हुआ था।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 10:53 IST