अपडेटेड 8 March 2025 at 17:32 IST
लाहौर में खेले जा रहे मैच पर दिल्ली से लग रहा था सट्टा, ICC Champions Trophy में क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में सट्टेबाजी कर रहे थे
Champions Trophy 2025 : भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों में एक अलग ही दीवानगी है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की है, जबकि न्यूजीलैंड ने अंतिम चार के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांच का अब एक एक ही मैच बचा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में जब न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम एक-दूसरे को हराकर फाइनल में पहुंचने के लिए पसीने बहा रही थी। भारत में उसी वक्त इस मैच पर करोड़ों का सट्टा खेला जा रहा था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करमपुरा इलाके से मैच बैटिंग (सट्टा) करने वाले गैंग का खुलासा किया है। ये गिरोह साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेल गए मैच पर सट्टा लगा रहा था।
3 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस ऑपरेशन में 3 आरोपियों मनीष सहानी, योगेश कुकरेजा और सूरज को गिरफ्तार किया है। आरोपी 5 मार्च को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पाकिस्तान के लाहौर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच पर सट्टेबाजी कर रहे थे। क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सट्टेबाजी की खबर मिली थी। सूचना के बाद 6 मार्च को करमपुरा में स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा गया। इस छापेमारी में 3 आरोपी सक्रिय रूप से सट्टेबाजी में लिप्त पाए गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बैटिंग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, अलग-अलग बैंक खाते में जमा 22,62,136 रुपये, एक लैपटॉप, 9 मोबाइल फोन, एक LED TV, कई नोटपैड और सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं।
किराए पर लिया था फ्लैट
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनीष सहानी इस बैटिंग रैकेट का मुख्य सरगना है। वह सट्टेबाजी के सभी लेन-देन को खुद संभालता था और इसमें कोई बिचौलिया भी शामिल नहीं था। मनीष सहानी सट्टेबाजी के लिए वॉयस रिकॉर्डिंग और बैंकिंग लेन-देन का इस्तेमाल करता था। इस सट्टा रैकेट का संचालन उसके द्वारा ही किया जा रहा था और उसने अपने रैकेट के लिए करमपुरा में एक फ्लैट को किराए पर लिया था।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 17:32 IST