अपडेटेड 15 April 2025 at 13:54 IST
सीने में दो गोली, सड़क किनारे लाश...दिल्ली में 20 साल की लड़की की हत्या; सवाल-कौन थी युवती, कहां जा रही थी, किसने किया मर्डर?
पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में जनता फ्लैट के पास पार्क में 20 साल की एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में जनता फ्लैट के पास पार्क में 20 साल की एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार रात करीब 10:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को गुरु तेगबहादुर अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं कर पाई है। वहीं हमलावार कितने थे, हत्या के पीछे का कारण क्या था? इसका भी कुछ पता नहीं चल सका है। सूत्रों का कहना है कि युवती को दो गोली लगी हैं। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही है कि युवती के किसी जानकार ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हत्यारे की पहचान की जा सके। अधिकारियों का कहना है कि प्रेम प्रसंग या रंजिश को लेकर भी जांच के कई एंगल खंगाले जा रहे हैं। शाहदरा की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DCP) नेहा यादव ने बताया कि पुलिस हर संभावित पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हत्या के बाद से स्थानीय लोगों का कहना है कि एमआईजी फ्लैट के आस पास अक्सर कई बार असामाजिक तत्व भी देखे जा रहे है। कई बार लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद भी पुलिस इन के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाती। इस हत्या के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं इलाके के लोगों में डर का भी माहौल देखने को मिला है।
कौन है लड़की, किसने मारी गोली?
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी किया और लड़की की शिनाख्त के लिए आसपास पूछताछ की, लेकिन लड़की की लाश की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पता नहीं लगा पाई है कि लड़की कौन थी और कहां रहती थी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि रात 10:30 बजे लड़की आखिर कहां जा रही थी और सबसे बड़ी बात कि कातिल कौन थे और कितने थे। पुलिस का कहना है कि लड़की की पहचान के बाद कातिलों को पकड़ कर ही कत्ल के मकसद से पर्दा उठ सकेगा।
29 मार्च को भी यहीं मिला था महिला का संदिग्ध शव
इस घटना से कुछ ही दिन पहले, 29 मार्च को शाहदरा के विवेक विहार इलाके में सत्यम एन्क्लेव, झिलमिल कॉलोनी के एक डीडीए फ्लैट में एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था। शव को चादर में लपेटकर एक बैग में छिपाया गया था। अभी तक उस महिला की भी पहचान नहीं हो सकी है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 15 April 2025 at 13:54 IST