अपडेटेड 15 April 2025 at 12:53 IST

महिलाओं के टच से शुरू होता खेल फिर...मथुरा में ब्यूटी पार्लर बन रहा लव जिहाद का अड्डा! मुस्लिम युवकों के खिलाफ CM योगी को खत

दिनेश शर्मा फलाहारी का आरोप है कि मुस्लिम युवक ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं को स्पर्श करते हैं और बाद में उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर ''लव जिहाद'' करते हैं।

Follow : Google News Icon  
mathura news Love Jihad in beauty parlours  Right wing group writes letter to cm yogi seeks ban Muslim men
महिलाओं के टच से शुरू होता खेल फिर...मथुरा में ब्यूटी पार्लर बन रहा लव जिहाद का अड्डा! मुस्लिम युवकों के खिलाफ CM योगी को खत | Image: Pixabay

Mathura News: यूपी के मथुरा जिले में ब्‍यूटी पार्लरों में काम करने वाले मुस्‍लिम युवकों को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक दक्षिणपंथी संगठन ने आरोप लगाया है कि ये युवक लव जिहाद में लिप्त हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा उर्फ दिनेश फलाहारी ने 11 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर ऐसे युवकों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दिनेश शर्मा फलाहारी का आरोप है कि मुस्लिम युवक ब्यूटी पार्लरों में कार्यरत महिलाओं को स्पर्श करते हैं और बाद में उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर ''लव जिहाद'' की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

दिनेश फलाहारी ने कहा कि कई मुस्लिम युवक ब्यूटी पार्लरों में हेयर कटिंग और अन्य सेवाओं के नाम पर काम करते हैं। आरोप है कि ये धीरे-धीरे महिलाओं से नजदीकियां बढ़ाते हैं। इसके बाद ये युवक लड़कियों को भगाकर कोर्ट मैरिज करते हैं और फिर अन्य शहरों में ले जाकर बेच देते हैं। दिनेश शर्मा का कहना है कि इन युवकों को मुस्लिम संगठनों से आर्थिक सहायता भी मिलती है। उन्होंने ऐसे ब्यूटी पार्लर संचालकों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की है, जो मुस्लिम युवकों को महिला ग्राहकों के साथ काम करने की अनुमति देते हैं।

हिंदू नाम, टीका, कलावा , पोशाक और...

फलाहारी का कहना है कि मुस्लिम युवक हिंदू नाम, टीका, कलावा , पोशाक और प्रतीकों का उपयोग करके हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसा रहे हैं और बाद में उनसे शादी कर विदेशों में बेच रहे हैं। उन्होंने इसे एक "अंतरराष्ट्रीय साजिश" करार दिया और कहा कि यह 'लव जिहाद' का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब योजनाबद्ध तरीके से हो रहा है और इससे हिंदू संस्कृति और बेटियों की अस्मिता को खतरा है। “ब्यूटी पार्लर जैसे प्रतिष्ठानों में मुस्लिम युवकों की मौजूदगी एक गहरी साजिश का हिस्सा है। वे हिंदू लड़कियों को फंसा कर धर्मांतरण और शोषण कर रहे हैं। प्रशासन को तत्काल इन पर रोक लगानी चाहिए।” वहीं संगठन ने प्रशासन से ऐसे सभी ब्यूटी पार्लरों की जांच की मांग की है जहां मुस्लिम युवक कार्यरत हैं।  

Advertisement

हिंदू से ही करवाएं काम- युगेश्वरी देवी

वहीं, राम की दासी युगेश्वरी देवी जी ने भी इस मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि पहले ये युवक स्कूलों के बाहर देखे जाते थे, लेकिन अब उन्होंने स्थान बदलकर ब्यूटी पार्लरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है! साथ ही महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज ने भी मांग की है कि अगर श्रृंगार जरूरी है तो सिर्फ सनातनी हिन्दू युवकों से ही करवाया जाएं और मांसाहारी मुस्लिम युवकों से दूरी बनाई जाए। उन्होंने हिंदू समाज से ऐसे ब्यूटी पार्लरों का बहिष्कार करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि यूपी में लव जिहाद की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनमें कई लड़कियों की जान तक जा चुकी हैं। यही वजह है कि सीएम योगी को पत्र लिखा गया है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- पति सौरभ से संबंध, प्रेमी साहिल संग सुहागरात... मुस्‍कान के पेट में पल रहे बच्चे का बाप कौन? अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से समझिए

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 April 2025 at 12:53 IST