अपडेटेड 21 August 2025 at 10:11 IST

साक्षात दिखे भगवान शिव, भैरव रूप में आए कुत्ते ने दिया दिल्‍ली जाने का आदेश...CM रेखा गुप्‍ता पर ह‍मला करने वाले राजेश ने खोला राज

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए। भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने उसे दिल्ली जाकर अपनी बात रखने के लिए कहा।

Follow :  
×

Share


साक्षात दिखे भगवान शिव, भैरव रूप में आए कुत्ते ने दिया दिल्‍ली जाने का आदेश...CM रेखा गुप्‍ता पर ह‍मला करने वाले राजेश ने खोला राज | Image: X/Pixabay

Attack On Delhi CM Rekha Gupta: दिल्‍ली की मुख्‍यमत्री रेखा गुप्‍ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ। सीएम रेखा गुप्‍ता को थप्‍पड़ मारा गया। यह सब पुलिस और फरियादियों की मौजूदगी में हुआ। हालांकि पुलिस ने फौरन आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान राजेश भाई खिमजी भाई के रूप में हुई है। वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है और उसकी उम्र 41 साल है। लेकिन पुलिस पूछताछ में जो बात सामने आई है वो हैरान करने वाली है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी राजेश ने बताया कि वह शिव भक्‍त है और रोज पूजा करता है।

आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए। भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने उसे दिल्ली जाकर अपनी बात रखने के लिए कहा। इसके बाद राजेश सोमवार को अपने घर से उज्जैन पहुंचा, पुलिस सूत्रों के मुताबिक वहां से भी उसे दिल्ली जाने का आदेश भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने दिया।

रिक्शेवाले को 50 रुपए देकर पहुंचा सीएम रेखा के आवास

पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजेश खिमजी बिना टिकट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा। नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने पर राजेश खिमजी ने किसी शख्स से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर का पता पूछा। जिसके बाद राजेश खिमजी मेट्रो के जरिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निजी आवास जाने के लिए निकल गया लेकिन आरोपी राजेश गलत मेट्रो स्टेशन पर उतर गया।

इसके बाद आरोपी राहगीरों से पता पूछकर मुख्यमंत्री के निजी आवास पर रिक्शा के जरिए पहुंचा। रिक्शा वाले को राजेश ने 50 रुपए दिए। आरोपी ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री से कुत्तों को दिल्ली से बाहर नहीं करने की अपील की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मुख्यमंत्री ने उसकी बात अनसुनी कर दी। जिसके बाद उसने मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्या बता कर वो शाम की ट्रेन से वापस गुजरात जाने वाला था।

बंदरों के लिए अयोध्‍या में दे चुका है धरना

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच मे सामने आया है कि राजेश खिमजी इस साल मई में अयोध्या गया था जहां उसने धरना दिया था। वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने उसकी पिटाई कर दी थी। पूछताछ में पता चला है कि अयोध्‍या में राजेश ने बंदरों की बेहतरी ने लिए धरना दिया था और अनशन पर बैठा था। वो गुजरात में भी पशुओं के हित से जुड़े मामले में अनशन कर चुका है। गौरतलब है कि आरोपी के इसी तरह के दिए गए बयानों से पुलिस घन चक्कर है और असली मोटिव की तलाश में है। आरोपी पर गुजरात मे 10 केस दर्ज हैं। बहरहाल, पुलिस मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर अटैक की गुत्थी सुलझाने में लगी है।

इसे भी पढें-पत्नियों की अदला-बदली का गजब खेल! अपनी बीवी को दोस्त के पास भेजा, उसकी पत्नी के संग रहने लगा; मामला जान पुलिस भी चकराई

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 21 August 2025 at 10:11 IST